नंदादेवी राजजात राजमार्ग 6 घंटों की मशक्कत के बाद खुला
हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली, 14 सितम्वर। नंदादेवी राजजात राजमार्ग थरली-देवाल-वांण किमी 5 चेपड़ो के पास चीड़ के 2 बड़े पेड़ों के आने से करीब 6 घंटों तक अवरूद्ध रहा कड़ी मशक्कत के बाद लोनिवि थराली के द्वारा इस मार्ग को दोपहर 11बजे यातायात के लिए खोल पाया।
इस दौरान देहरादून, गोपेश्वर, सहित गढ़वाल के अन्य क्षेत्रों को आने जाने वाले जाने वाले सैकड़ों वाहन फंसे रहे।लोनिवि थराली के सहायक अभियंता जेके टम्टा ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 6.30 बजें बिना बारिश के ही किमी 5 में दो बड़े चीड़ के पेड़ों के साथ ही भारी मात्रा में मलवा आ जाने के कारण राजमार्ग बंद हो गया था जिसे अब यातायात के लिए खोल दिया गया हैं।
पेड़ों के टूटने के कारण थराली से नंदकेशरी देवाल 33 केवी सब स्टेशन को जाने वाली 33 केवी बिजली लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। जिससे पूरे विकासखंड देवाल में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई हैं।ऊर्जा निगम के एसडीओ अतुल कुमार ने बताया कि पेड़ों के टूटने के कारण 5 स्पान बिजली के तार एवं खंभे क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जिन्हें ठीक किए जाने का कार्य शुरू कर दिया गया हैं।देर सायं तक देवाल क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बहाल कर ली जाएगी।