नन्दप्रयाग-घाट मोटर मार्ग के सुधारीकरण एवं डामरीकरण के लिए मिली वी
थराली, 24 मार्च ( हरेंद्र बिष्ट)। विधानसभा थराली के अंतर्गत विकास खण्ड नन्दानगर में नन्दप्रयाग-घाट (नन्दानगर) मोटर मार्ग के सुधारीकरण एवं डामरीकरण के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने वित्तीय स्वीकृति दे दी हैं।जिस पर थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है।
थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के एक पत्र के हवाले से जानकारी देते हुए बताया कि नंदप्रयाग से विकासखंड मुख्यालय घाट (नंदानगर) तक किलोमीटर 1 से 18.55 किलोमीटर तक सड़क को डेढ़ लेन किए जाने एवं डामरीकरण किए जाने के लिए 35 करोड़ 28 लाख रुपये की धनराशि की स्वीकृत प्रदान कर दी है, नंदानगर वासियों के लंबे समय से इस सड़क के चौड़ीकरण एवं डामरीकरण की मांग उठाई जाती रही हैं।
यहां तक कि इस सड़क को लेकर लंबे समय तक नंदानगर के नागरिकों ने आंदोलन भी चलाया था। विधायक टम्टा ने सड़क के लिए वित्तीय स्वीकृति मिलने पर नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए नंदानगर के निवासियों को बधाई दी हैं।