देहरादून में 8 फरवरी को प्रस्तावित महापंचायत को लेकर नरेंद्र सिंह नेगी का जनआह्वान
देहरादून, 30 जनवरी। अंकिता को न्याय दिलाने के उद्देश्य से 8 फरवरी 2026 को देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित की जा रही महापंचायत को लेकर उत्तराखंड के वरिष्ठ लोकगायक, जनकवि और सांस्कृतिक प्रतीक नरेंद्र सिंह नेगी ने प्रदेशवासियों से बड़ी संख्या में सहभागिता की अपील की है।
नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि अंकिता को न्याय दिलाने की यह पहल केवल एक परिवार की लड़ाई नहीं, बल्कि पूरे उत्तराखंड की अस्मिता, पहाड़ की बेटियों के सम्मान और सामाजिक न्याय से जुड़ा प्रश्न है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते अन्याय के विरुद्ध सामूहिक आवाज़ नहीं उठाई गई, तो भविष्य में समाज को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
उन्होंने प्रदेश की जनता से आह्वान किया कि वे शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से महापंचायत में शामिल होकर न्याय के पक्ष में अपनी आवाज़ बुलंद करें। उनके अनुसार यह महापंचायत न्याय, संवेदना और मानवीय मूल्यों के समर्थन में एक जनअभियान का रूप ले रही है।
श्री नेगी ने कहा कि उत्तराखंड की सांस्कृतिक परंपरा ने हमेशा अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध खड़े होने की प्रेरणा दी है और आज उसी परंपरा को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर अंकिता न्याय यात्रा संयुक्त संघर्ष मंच से जुड़े कमला पंत, मोहित डिमरी, उमा भट्ट, सूरज नेगी, नवीन जोशी सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं आंदोलनकारी उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में महापंचायत को सफल और ऐतिहासिक बनाने तथा अंकिता को न्याय दिलाने के संकल्प को दोहराया।
संयुक्त संघर्ष मंच ने स्पष्ट किया कि जब तक दोषियों को सज़ा और पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। वहीं, महापंचायत को लेकर प्रदेशभर में जनसंपर्क और जनजागरण अभियान को तेज़ किया जा रहा है।
