नरेन्द्र सिंह रावत अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चुने गये

-पोखरी से राजेश्वरी राणा –
अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड की गौचर में प्रदेश अध्यक्ष संजय विजल्वाण की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संगठन की चमोली ईकाई की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें जनता जूनियर हाईस्कूल विनगढ पोखरी के अध्यापक नरेन्द्र सिंह रावत को जिलाध्यक्ष चुने गये।
अध्यक्ष के अलावा जनता इंटर कालेज घणिडयाल गैरसैंण के अध्यापक दीप चन्द्र सती को जिलामंत्री ,जनता उ0 माध्यमिक विद्यालय बमोथ चमोली के अध्यापक गौरव पुरोहित को जिला कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संगठन चमोली का जिलाध्यक्ष चुने जाने पर नरेन्द्र सिंह रावत ने संगठन के प्रदेश नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि वह संगठन के सविधानानुसार संगठन के उद्देश्यों का प्रचार-प्रसार हुएं जिला स्तर पर अपनी कार्यकारिणी गठित कर सदस्यता अभियान प्रारंभ करते हुए ज़नपद में शिक्षकों को शत-प्रतिशत सदस्यता दिलवाने का प्रयास करेंगे । साथ ही संगठन के हितों के लिए हमेशा सघर्षरत रहते हुए प्रदेश नेतृत्व की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे और शिक्षकों की समस्याओं के प्रति उत्तरदायित्व निभाते हुए समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने का प्रयास करेंगे ।
बैठक में प्रदेश महामंत्री महादेव मैठाणी, सहित तमाम अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के अध्यापक अधयापिकाये मौजूद थे ।
