नेवी डे 2025 : देहरादून में नेशनल हाइड्रोग्राफिक ऑफिस ने मनाया नौसेना दिवस

देहरादून, 4 दिसंबर। भारतीय नौसेना के प्रतिष्ठित संगठन नेशनल हाइड्रोग्राफिक ऑफिस (NHO) में नेवी डे 2025 के उपलक्ष्य में कई सार्थक एवं जन-संपर्क आधारित कार्यक्रम आयोजित किए गए। वर्ष 1954 में स्थापित यह संस्था वर्तमान में भारत सरकार के मुख्य हाइड्रोग्राफर वाइस एडमिरल लोचन सिंह पठानिया, एवीएसएम के नेतृत्व में कार्यरत है और देश के सभी समुद्री जहाजों के लिए इलेक्ट्रॉनिक नेविगेशन चार्ट, पेपर चार्ट तथा नौटिकल प्रकाशनों के निर्माण की प्रमुख राष्ट्रीय एजेंसी है।
भारतीय नौसेना प्रत्येक वर्ष 04 दिसंबर को 1971 के भारत-पाक युद्ध में प्राप्त ऐतिहासिक विजय की स्मृति में नेवी डे मनाती है। इस वर्ष का थीम रहा – “लड़ाकू के लिए तैयार, एकजुट, आत्मनिर्भर – विकसित समृद्ध भारत के लिए समुद्र की सुरक्षा”।
नेवी डे से जुड़े कार्यक्रमों की शुरुआत 02 दिसंबर को हुई। इस दिन देहरादून के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने NHO का भ्रमण किया तथा उन्हें भारतीय नौसेना और हाइड्रोग्राफिक विभाग की भूमिका, कार्यप्रणाली एवं आवश्यक तकनीकी पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
03 दिसंबर को ‘संबंध’ कार्यक्रम के तहत सैन्य एवं नागरिक वेटरन्स का मुख्य हाइड्रोग्राफर के साथ संवाद सत्र आयोजित हुआ। अनेक वेटरन्स ने अपने अनुभव साझा किए और NHO स्टाफ के साथ सौहार्दपूर्ण बातचीत की।
04 दिसंबर की सुबह “स्मृति स्थल” पर वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु पुष्पांजलि समारोह आयोजित हुआ।
नेवी डे समारोह का समापन उसी दिन “सहयोग से समृद्धि” नामक विशेष कार्यक्रम के साथ हुआ। इस अवसर पर उत्तराखंड के माननीय राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.), पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम, वीएसएम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने भारतीय नौसैनिक हाइड्रोग्राफिक विभाग (INHD) पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री का भी विमोचन किया।
इन कार्यक्रमों के माध्यम से NHO ने न केवल नौसेना की गौरवशाली परंपरा को याद किया, बल्कि युवा पीढ़ी एवं समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़कर समुद्री सुरक्षा एवं आत्मनिर्भरता के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई।
