एनसीसी के लड़कों एवं लड़कियों के अभियान दल ने उत्तरकाशी के माउंट थेलू पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की
नयी दिल्ली, 25 सितम्बर। उप-सेना प्रमुख (वीसीओएएस) लेफ्टिनेंट जनरल एमवीएस कुमार ने सोमवार को नई दिल्ली में माउंट थेलू (6002 मीटर) के लिए एनसीसी के लड़कों एवं लड़कियों के पर्वतारोहण अभियान-2023 समारोह में झंडा फहराया। यह अभियान दल उत्तराखंड के हिमालय के गढ़वाल क्षेत्र में स्थित माउंट थेलू पर सफलतापूर्वक चढ़ाई करने के बाद 19 सितंबर को भोजबासा के आधार शिविर में वापस लौट आया था।
इस अवसर पर बोलते हुए वीसीओएएस ने अभियान दल द्वारा किए गए उन प्रयासों की सराहना की, जिन्होंने देश भर के सभी कैडेटों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन ने कैडेटों में कई ऐसी गतिविधियों को करने के लिए और अधिक आत्मविश्वास भरा है जो उनके नेतृत्वकारी एवं भ्रातृत्व के गुणों को सामने लाती हैं।
उन्होंने इस अभियान को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले अधिकारियों/एनसीसी कैडेटों को प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए। विभिन्न एनसीसी राज्य निदेशालयों के 05 अधिकारियों (चिकित्सा अधिकारी सहित), 17 एनसीसी प्रशिक्षकों और 24 एनसीसी कैडेटों (12 लड़के एवं 12 लड़कियों) की टीम ने उत्तरकाशी स्थित एनआईएम में 10 दिनों का कठोर प्रारंभिक प्रशिक्षण लिया। यह टीम 08 सितंबर को भोजबासा पहुंची, जो इस अभियान का आधार शिविर था। टीम लीडर कर्नल अमित बिष्ट, एसएम के नेतृत्व में पहली टीम ने 16 सितंबर को माउंट थेलू पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की और डिप्टी टीम लीडर मेजर सौम्या शुक्ला के नेतृत्व में दूसरी टीम ने 17 सितंबर को माउंट थेलू पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की।
इस अभियान दल को 21 अगस्त 2023 को लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह, डीजीएनसीसी द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया था।
