क्षेत्रीय समाचार

चेपड़ो इंटर कॉलेज में एनसीसी जूनियर डिवीजन शुरू, क्षेत्र में खुशी की लहर

-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-

थराली, 28 नवंबर। राजकीय सहायता प्राप्त शहीद भवानी दत्त स्मारक इंटर कॉलेज, चेपड़ो (थराली) में एनसीसी जूनियर डिवीजन की स्थापना होने से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। लंबे समय से चली आ रही मांग के बाद शुक्रवार को एनसीसी यूनिट गोपेश्वर के कमांडिंग अफसर कर्नल राजेश रावत ने कॉलेज प्रांगण में दीप प्रज्वलित कर इसका विधिवत उद्घाटन किया।

कॉलेज के प्रधानाचार्य दिग्पाल सिंह गड़िया ने बताया कि विद्यालय में एनसीसी की स्थापना की मांग लंबे समय से की जा रही थी, जो आज पूरी हो गई है। प्रथम चरण में कॉलेज के 25 छात्र-छात्राओं को प्रथम बैच के रूप में नामांकित किया गया है। प्रधानाचार्य ने एनसीसी प्रबंधन सहित उपस्थित अधिकारियों, जवानों, अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया।

एनसीसी यूनिट गोपेश्वर से आये धर्मेंद्र सिंह, आनंद सिंह और ललित शाह ने छात्रों का नामांकन किया तथा उन्हें एनसीसी की गतिविधियों व आवश्यक दिशा-निर्देशों की जानकारी प्रदान की। कर्नल राजेश रावत ने भी छात्रों को एनसीसी के महत्व और इससे मिलने वाले अवसरों के बारे में विस्तार से अवगत कराया।

उद्घाटन समारोह के विशिष्ट अतिथि भारतीय स्टेट बैंक, देवाल शाखा के प्रबंधक राजेश नेगी ने छात्र-छात्राओं को उनकी शाखा में खोले गए खातों की पासबुक वितरित की। उन्होंने कहा कि वे चेपड़ो कॉलेज के विद्यार्थियों की हर संभव सहायता के लिए सदैव तत्पर हैं और किसी भी आवश्यक बैंकिंग सहयोग के लिए छात्र बेहिचक संपर्क कर सकते हैं।

कॉलेज में एनसीसी डिवीजन खुलने पर विद्यालय परिवार, प्रबंधन समिति और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने प्रसन्नता व्यक्त की। विद्यालय प्रबंधक नवनीत रावत, अध्यक्ष देवी जोशी, प्रबंध समिति अध्यक्ष लक्ष्मी जोशी, पूर्व अध्यक्ष हरपाल सिंह शाह, उदय शाह, ग्राम प्रधान चेपड़ो रमा जोशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य चेपड़ो वीरेंद्र शाह सहित अनेक लोगों ने कॉलेज में एनसीसी स्थापना के लिए प्रधानाचार्य दिग्पाल गड़िया एवं प्रबंधन की सराहना की। सभी ने कहा कि एनसीसी शुरू होने से कॉलेज के छात्रों को अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और विभिन्न प्रशिक्षण अवसरों का बड़ा लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर एनसीसी प्रभारी जीवन मिश्रा, कलावती तिवारी, महिपाल आर्य, प्रकाश देवरारी, मधुसूदन, शिवलाल मेटोला, एकता पुरोहित, दीपक रावत, सुनीता पंवार, गौतम रावत, तृप्ति बिष्ट, मनीषा देवरारी, विपुल पंवार, सुमन सोनी, लक्ष्मी देवरारी, दिनेश जोशी, रणजीत बिष्ट, दीक्षा देवी, पार्वती देवी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!