ग्रुप कमांडर ने एनसीसी की गतिविधियों का निरीक्षण किया

गौचर, 5 अक्टूबर (गुसाईं)। एन सी सी ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रजत उप्रेती ने रा०इ०का० गौचर में प्रधानाचार्य से भेंटवार्ता की तथा एनसीसी की गतिविधियों, ड्रिल, रिफ्रेशमेंट क्वालिटी, ट्रेनिंग प्रोग्राम का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर उन्होंने कैडेट्स के आत्मविश्वास की सराहना करते हुए जीवन के विभिन्न कौशलों को विकसित करने के लिये एन सी सी में सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता पर बल दिया। एन सी सी अधिकारी सुभाष सती द्वारा विद्यालय की वार्षिक गतिविधियों को ग्रुप कमांडर के सम्मुख रखा गया।
इस कार्यक्रम में हवलदार आर०पी०वैष्णव, हवलदार मुकेश भण्डारी,आनन्द सिंह तथा समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डा कुशल सिंह भंडारी ने ब्रिगेडियर रजत उप्रेती को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।
