क्षेत्रीय समाचार

एनडीआरएफ ने ग्वालदम इंटर कॉलेज में सिखाए आपदा से बचाव के गुर

छात्र-छात्राओं को दिया एक दिवसीय प्रशिक्षण, वितरित की गई डीएम किट

-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-

थराली, 10 नवंबर। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 15वीं वाहिनी की टीम ने थराली विकासखंड के पीएम श्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज ग्वालदम में छात्र-छात्राओं को अपग्रेडेड स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम के तहत आपदाओं से निपटने का प्रशिक्षण दिया।

कमांडेंट सुदेश कुमार दराल और इंस्पेक्टर पंकज कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में टीम ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को विभिन्न आपदाओं के दौरान अपनाए जाने वाले बचाव उपायों की जानकारी दी।

प्रशिक्षण के दौरान एनडीआरएफ कर्मियों ने प्रतिभागियों को हृदयघात की स्थिति में सीपीआर देने, गला बंद होने पर एफबीएओ तकनीक, रक्तस्राव नियंत्रण, आपातकालीन मरीजों की सुरक्षित ढुलाई, तथा स्ट्रेचर बनाने के स्थानीय तरीके सिखाए। साथ ही फायर इमरजेंसी, बाढ़ और भूकंप जैसी परिस्थितियों में क्या करें और क्या न करें, इसका प्रदर्शन किया गया।

टीम ने इंप्रोवाइज फ्लोटिंग डिवाइस की कार्यप्रणाली समझाते हुए उसका लाइव प्रदर्शन भी किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय को डीएम किट और विद्यार्थियों को जागरूकता संबंधी पैम्पलेट वितरित किए गए।

विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रताप सिंह चौहान ने एनडीआरएफ टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण से विद्यार्थियों में आपदा के प्रति जागरूकता बढ़ती है और वे आपात स्थिति में दूसरों की सहायता करने में भी सक्षम बनते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!