Front Pageआपदा/दुर्घटना

हे बद्रीनाथ ये क्या हो रहा ! अब जोशीमठ का गांव पगनो भी धंसने लगा !

– प्रकाश कपरुवाण की रिपोर्ट –
जोशीमठ, 22 सितंबर। भूस्खलन व भू धंसाव की घटनाओं ने पूरे पैनखंडा जोशीमठ को झकझोर कर रखा है।अब जोशीमठ का पगनो गांव भूस्खलन की जद मे आ गया है। ग्रामीण मौत के साये मे जीने को विवश हैं। भीषण खतरे की जद मे आ चुके 42 परिवारों को यदि शीघ्र सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट नहीं किया तो किसी बड़ी घटना से भी इंकार नहीं किया जा सकता।

 

पगनो गांव के ठीक ऊपर से लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण गांव मे तेजी से भू धंसाव हो रहा है,और अब तक दस से अधिक मकान जमीदोंज हो चुके हैं,और 42 मकान जमींदोज होने की कगार पर पहुंच गए है,यहाँ रह रहे परिवारों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किए जाने की आवश्यकता है।

 

450 मतदाताओं,करीब छः सौ की आबादी व 124 परिवारों का पगनो गांव अब पूरी तरह से भूस्खलन की चपेट में है, बीते जुलाई-अगस्त माह मे खतरे को देखते हुए नौ परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया था,अब पूरे गांव को ही सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने की चुनौती सामने आ गई है।

पगनो गांव की चिंतनीय स्थिति पर शासन-प्रशासन की नजरें है, पूर्व विधायक एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, बद्रीनाथ विधायक राजेन्द्र भंडारी सहित अनेक प्रतिनिधि पगनो गांव का दौरा कर चुके हैं।

बृहस्पतिबार को उत्तराखंड कर्मकार बोर्ड के सदस्य कृष्णमणि थपलियाल ने पगनो गांव का भ्रमण कर वहाँ की भयावह स्थिति से जनपद के प्रभारी मंत्री,प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को अवगत कराते हुए यथाशीघ्र विस्थापन की कार्यवाही करने का आग्रह किया। उन्होंने एसडीएम से भेंट कर प्रशासन स्तर से अब तक हुई कार्यवाही की भी जानकारी ली।

 

संपर्क करने पर जोशीमठ की एसडीएम कुमकुम जोशी ने बताया कि पगनो मे शुरवाती भूस्खलन के बाद भू वैज्ञानिकों की टीम बुला दी गई थी, लेकिन अब भू धंसाव बढ़ गया है और भू धंसाव से अन्य आवाशीय भवन भी खतरे की जद मे आ गए है, पूरे गांव के सर्वेक्षण के लिए पुनः भू वैज्ञानिकों की टीम को बुला दिया गया है।
एसडीएम ने बताया कि प्रशासन की ओर से अब तक 140 लोगों को राशन किट,तीन परिवारों को अनुमन्य अहेतुक राशि के अलावा कुछ परिवारों की टिन सीट,टेंट आदि दिए गए है, 42 परिवारों ने टिन सीट की मांग की2 है जिन्हें यथाशीघ्र उपलब्ध कराया जा रहा है।

स्थानीय प्रशासन की ओर से पगनो गांव के विस्थापन हेतु पत्राचार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!