पोखरी में नये बीडीओ भंडारी ने कार्यभार संभाला, चर्चित निवर्तमान को भेजा गया घाट
पोखरी, 3 सितम्बर (राणा)। नंदानगर घाट स्थानांतरित हुए विवादास्पद पूर्व प्रभारी खंड विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह बिष्ट के स्थान पर शिव सिंह भंडारी ने आज विधिवत रूप से खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) का कार्यभार ग्रहण किया।
चार्ज संभालते ही नये बीडीओ शिव सिंह भंडारी ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र की विकास योजनाओं को गति देना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि सभी को टीम भावना के साथ कार्य कर विकास कार्यों में तेजी लानी होगी।
भंडारी ने चेतावनी दी कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी कार्मिकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए विभागीय समन्वय, पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी।
