कॉलेज पोखठा में नव प्रवेशी छात्र छात्राओं का फूल मालाओं से स्वागत
पोखरी, 1 मई (राणा) राजकीय इंटर कॉलेज पोखठा में नव प्रवेशी छात्र प्रवेशोत्सव छात्र छात्राओं का उनके अभिभावकों के साथ कालेज परिवार द्बारा फूल मालाओं एवम बैंड बाजे से भब्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डायट गौचर से सुमन भट्ट ने सरकारी विद्यालयों में छात्र छात्राओं के लिए सरकार और विभाग द्बारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं से छात्र छात्राओं अवगत कराया, बीआरसी राकेश भट्ट ने अनुशासन का विद्यार्थियों को अनुशासन का पाठ पढाते हुए कहा कि जीवन में अनुशासन का बहुत महत्त्व है ।वे अनुशासित होकर पढ़ाई पर ध्यान दें तभी वे जीवन में अपनी मंजिल पा सकते हैं ।
प्रधानाचार्य जगदीश शाह ने कहा कि विना शिक्षा के जीवन में सफलता नहीं मिल सकती है ।इस लिए छात्र छात्राओं को गुरुजनों और माता पिता का सम्मान करते हुए कालेज में एकाग्र मन से शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए ।
इस अवसर पर प्रवक्ता शंकर डबराल सहित तमाम अध्यापकों ने भी अपने विचार व्यक्त किये । कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती की वंदना से हुआ बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए नव प्रवेशी छात्र छात्राओं को इस अवसर पर निशुल्क पाठ्य पुस्तकें भी वितरित की गई।
इस प्रवेशोत्सव मे एसएमसी पीटीए समिति के साथ साथ जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे शंकर डबराल, आर एस नेगी एके शाह शेलेंद्र सिंह मस्तान कोठियाल पुष्पा गोसाईं पूनम, नमन एसएमसी अध्यक्ष प्रदीप नेगी पीटीए अध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा, कुलदीप सिंह सहित कालेज के तमाम अध्यापक कर्मचारी छात्र छात्राएं और अभिभावक मौजूद थे । कार्यक्रम का संचालन संदीप सिंह और देवेन्द्र नौटियाल ने संयुक्त रूप से किया ।