पुराने स्टॉक पर भी लागू होंगे नए दाम, लेकिन सावधान रहें

22 सितंबर से घटे जीएसटी दरों का असर बाजार में—सरकार ने जारी किए नियम
नई दिल्ली, 22 सितम्बर। आज 22 सितंबर से जीएसटी दरों में बदलाव के बाद कई वस्तुएँ कागज़ पर सस्ती हो चुकी हैं। लेकिन उपभोक्ताओं और दुकानदारों के लिए बड़ा सवाल यह है कि बाजार में जो सामान पहले से मौजूद है—पुराने स्टॉक—उस पर क्या नई कीमतें लागू होंगी? सरकार ने इसको लेकर स्पष्ट नियम जारी कर दिए हैं।
पुराने पैक पर भी कम कीमत लग सकेगी
सरकार ने कहा है कि 22 सितंबर से पहले पैक किए गए या आयात किए गए माल पर भी नई दरों के हिसाब से संशोधित एमआरपी (MRP) दर्शाया जा सकता है। इसके लिए निर्माता, पैकर या आयातक पुराने पैक पर स्टिकर, स्टैम्पिंग या ऑनलाइन प्रिंटिंग से नया दाम लिख सकते हैं। पुराना छपा हुआ एमआरपी भी पैक पर दिखना जरूरी है।
यह सुविधा 31 दिसंबर 2025 तक ही मान्य रहेगी। तब तक पुराने स्टॉक को नए दाम पर बेचा जा सकता है।
अनिवार्य नहीं, लेकिन लाभ उपभोक्ता को मिलना चाहिए
ध्यान देने की बात है कि पुराना स्टॉक अपने आप सस्ता नहीं होगा। यह निर्माताओं और कंपनियों पर निर्भर करेगा कि वे नया दाम चिपकाएँ या नहीं। लेकिन अगर जीएसटी दर घटाई गई है, तो कंपनियों को कानूनी रूप से उपभोक्ता को उसका लाभ देना ही होगा। दाम कम न करना “अनुचित व्यापार व्यवहार” माना जा सकता है।
कौन करेगा निगरानी?
इसकी निगरानी लीगल मेट्रोलॉजी विभाग और उपभोक्ता संरक्षण से जुड़े अधिकारी करेंगे। कंपनियों को नए दाम की सूचना अधिकारियों और डीलरों को देना अनिवार्य है। यदि कोई कंपनी या दुकानदार मनमाने दाम वसूलता है, तो उपभोक्ता राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन या राज्य उपभोक्ता आयोग में शिकायत कर सकते हैं।
व्यापारियों और उपभोक्ताओं के लिए चेतावनी
निर्माता और व्यापारी: केवल उतना ही दाम घटा या बढ़ा सकते हैं जितना जीएसटी में बदलाव हुआ है। पुरानी पैकिंग का इस्तेमाल 31 मार्च 2026 तक किया जा सकता है, लेकिन दाम में पारदर्शिता जरूरी है।
उपभोक्ता: खरीदते समय देखें कि उत्पाद पर कहीं संशोधित एमआरपी चिपका हो। अगर दुकानदार पुराना दाम ही वसूल रहा है, तो सवाल उठाएँ और जरूरत पड़े तो शिकायत दर्ज करें।
जीएसटी दरों की कटौती से उपभोक्ताओं को राहत मिलनी चाहिए, लेकिन यह राहत तभी हकीकत बनेगी जब कंपनियाँ और दुकानदार नए नियमों का पालन करेंगे। इसलिए सतर्क रहें—पुराने पैक पर छपा दाम ही अंतिम नहीं है, बल्कि अब उस पर नया दाम भी होना चाहिए।
