पर्यावरण

एसएसबी के जंगल युद्ध कला पद्धति स्कूल में मियावाकी तकनीक के अनुसार वृक्षारोपण का अभ्यास कराया गया

-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली, 7 फ़रवरी। प्रति विद्रोहिता एवं जंगल युद्ध कला पद्धति स्कूल सशस्त्र सीमा बल ग्वालदम के बिनातोली कैम्पस में मियावाकी तकनीक के अनुसार वृक्षारोपण अभ्यास किया गया। जिसमें बल के अधिकारियों एवं जवानों ने भाग लिया।

एसएसबी ग्वालदम के बिनातोली कैंपस में बल के उप महानिरीक्षक अनिल कुमार शर्मा की मौजूदगी में मियावाकी तकनीक के अनुसार वृक्षारोपण अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसके तहत कृषि विज्ञान केंद्र ग्वालदम की पौधा संरक्षक विशेषज्ञ डॉ0 हिना कौसर ने संस्थान के अधिकारियो एवं कर्मचारियों को मियावाकी तकनीक के अनुसार वृक्षा रोपण करने का प्रदर्शन करते हुए नई तकनीक के तहत पौधा रोपण के लिए बेहतर जमीन का चयन ,मृदा परीक्षण, पौधों का चुनाव, स्क्वायर मीटर के हिसाब से गड्ढों का आकार, मिट्टी, खाद्य, सड़े पत्ते, लकड़ी का बुरादा आदि का मिश्रण तैयार कर विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण के अलावा पौधों को समय-समय पर पानी देने सहित रोपित पौधों की देखभाल वह रखरखाव के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस तकनीक से पौधारोपण करने पर रोपित पौधे के जिन्दा बचने एवं तेजी के साथ उनका विकास होता हैं।

इस मौके पर उप महानिरीक्षक शर्मा ने  डॉ हिना कौसर का बल के अधिकारियों एवं जवानों को मियावाकी तकनीक से पौधारोपण की जानकारी देने पर उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्थान के द्वारा समय-समय पर वृक्षारोपण सहित अन्य कार्य किए जाते हैं इसमें कृषि विज्ञान केन्द्र का विशेष सहयोग अपेक्षित रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!