चमोली के नये भाजपा जिला अध्यक्ष बर्त्वाल के जोशीमठ पहुँचने पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
ज्योतिर्मठ, 23 मार्च ( कपरुवाण) । भारतीय जनता पार्टी चमोली के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष गजपाल बर्त्वाल का सीमांत नगर ज्योतिर्मठ पहुँचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
नगर के प्रवेश द्वार से बैठक स्थल पालिका सभागार तक बाजे गाजे के साथ स्वागत समारोह मे पहुंचे श्री बर्त्वाल ने कार्यकर्त्ताओं का आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि वे कार्यकर्त्ताओं के सहयोग से पूरी मेहनत के साथ भाजपा संगठन को मजबूत बनाएंगे।
ज्योतिर्मठ पहुँचने से पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल वर्तवाल ने छिनका, विरही , मायापुर, गडोरा, पीपलकोटी, गरुड़गंगा, टंगनी,पातालगंगा, लगसी, हेलंग, पैनी मे कार्यकर्त्ताओं से भेंट की। उन्होंने सभी कार्यकर्त्ताओं से कहा कि वे देवतुल्य कार्यकर्ताओं का कोटि कोटि धन्यवाद करते हैं जिनके प्यार व स्नेह के कारण ही पार्टी ने यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है।
उन्होंने कहा कि आगामी समय में पंचायत चुनाव है और सभी कार्यकर्त्ताओं की मेहनत से जनपद के सभी पदों पर शत प्रतिशत जीत हासिल करेंगे।उन्होंने कहा कि बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं से व्यक्तिगत संपर्क कर हर समस्याओं पर प्राथमिकता से कार्य करेंगे।
भ्रमण कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री के प्रतिनिधि तारेंद्र थपलियाल, बद्री केदार मंदिर समिति के निवर्तमान उपाध्यक्ष किशोर पंवार, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजया रावत, पूर्व पालिकाध्यक्ष /प्रदेश कार्यकारणी सदस्य ऋषि प्रसाद सती, पूर्व प्रमुख ठाकुर सिंह राणा, पूर्व पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार, जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र हटवाल,नवीन वैष्णव, भुवनेश जोशी,मंडल अध्यक्ष दीपक पंत, जोशीमठ नगर मंडल अध्यक्ष अमित सती , ज्येष्ठ प्रमुख पंकज हटवाल, अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष पुष्कर राणा, मथुरा प्रसाद हटवाल, नीरजा पंवार, मनोरमा चौधरी , लक्ष्मण फरकिया , ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय कपरुवान, वरिष्ठ भाजपा नेता भगवती नंबूरी, राकेश भंडारी, सुभाष डिमरी, सुषमा डिमरी, संदीप नौटियाल, गुड्डू लाल, हीरा पंवार, प्रदीप भंडारी, प्रदीप फर्स्वाण, नगर पालिका सभासद प्रवेश डिमरी, ललिता देवी, सूरज बगासी, शिवम सती, आदि अनेक कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
स्वागत कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता पूर्व सभासद समीर डिमरी ने किया