देवाल के नव निर्वाचित क्लॉक प्रमुख ने की विधायक टम्टा से भेंट
थराली, 18 अगस्त (हरेंद्र बिष्ट)। थराली के विधायक भुपाल राम टम्टा ने देवाल के नवनिर्वाचित क्षेत्र प्रमुख से ब्लाक के हितों में काम करने की अपील करते हुए श्री नंदादेवी लोक जात यात्रा में देवाल ब्लाक में सक्रिय भूमिका निभाने को लिए प्रयास करने की बात कही।
रविवार को देवाल प्रमुख का चुनाव जीतने के बाद विधायक भुपाल राम टम्टा के सिमली आवस पर देवाल के नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख तेजपाल सिंह रावत ने मुलाकात की जिस पर विधायक टम्टा ने जीत पर रावत को बधाई देते हुए देवाल ब्लाक के विकास के लिए प्रमुख को आश्वन दिया।
इस मौके पर विधायक ने चल रही लोक जात यात्रा के अलावा 2026 में आयोजित होने वाले श्री नंदादेवी राजजात के लिए हरसंभव तैयारी की बात कही।इस। मौके पर जितेंद्र बिष्ट, नरेंद्र बिष्ट,दयाल बिष्ट,इद सिंह बिष्ट, शंकर गड़िया,माइकाल मेहरा,नवीन गड़िया,विशाल परिहार, संदीप बिष्ट,गौर खत्री, गोपाल मेहरा आदि मौजूद थे
