पोखरी नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और वार्ड सदस्यों ने ली शपथ
पोखरी, 6 फरबरी। गुरुवार को यहाँ विनायकधार मिनी स्टेडियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नगर पंचायत पोखरी के नव निर्वाचित अध्यक्ष सोहन लाल और 7 वार्डो के नव निर्वाचित सभासदों, गिरीश किमोठी, प्रशान्त पन्त, सुनीता देवी, कुसुम् देवी कण्डारी, सुमित्रा देवी, रामेशवरी देवी और जितेन्द्र कुमार को उपजिलाधिकारी अबरार अहमद ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई ।
शपथ ग्रहण करने के बाद नव निर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष सोहन लाल ने सम्पूर्ण नगर पंचायत क्षेत्र की जनता का आभार जताते हुए कहा कि जनता ने उन पर विश्वास जताया है उस विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास किया जायेगा। बिना किसी भेदभाव के सात वार्डो के सर्वांगीण विकास का अपने स्तर से प्रयास करूंगा। साथ ही सबके सहयोग से पोखरी नगर पंचायत को स्वच्छ और साफ नगर पंचायत के रुप मे आगे बढाया जायेगा। वहीं सातों वार्डों के नव निर्वाचित सभासदों ने अपने अपने वार्डो के पूर्ण विकास का संकल्प लिया।इस तरह नव निर्वाचित नगर पंचायत वोर्ड का गठन हो गया है।
आज नगर पंचायत के नव निर्वाचित वोर्ड की पहली बैठक नगर पंचायत अध्यक्ष सोहन लाल की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई, जिसमें अनेक विकास कार्यों और प्रस्तावों पर चर्चा हुई ।
इस अवसर पर नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी बीना नेगी, विजय प्रसाद चमोला, आशीष चमोला, विपिन रावत, मन्दोधरी पन्त रमेश चौधरी, महेन्द्र सिंह भण्डारी, त्रिलोक सिंह भण्डारी, डा0 तारादत्त पुरोहित, राज्य महिला आयोग की सदस्य वत्सला सती, बीरेंद्र भण्डारी, कुवर सिंह भण्डारी , मनोज भण्डारी , विशम्बर मदवाल , सत्येन्द्र बुटोला, सन्तोष चौधरी, बिजेंद्र कण्डारी , सत्येन्द्र कण्डारी मनदीश कण्डारी, महिपाल रावत, विष्णु प्रसाद चमोला, फतेराम सती, राजस्व उपनिरीक्षक नीरज स्वरुप सहित तमाम विभागीय अधिकारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे । मंच संचालन जितेन्द्र सती ने किया ।