शपथग्रहण के बाद नवनिर्वाचित गौचर नगर पालिका बोर्ड ने संभाला कार्यभार
गौचर, 6 फरबरी (गुसाईं)। लंबे समय के अंतराल के बाद वृहस्पतिवार को पालिका गौचर के नव निर्वाचित अध्यक्ष व सातों वार्डों के सभासदों को उप जिलाधिकारी कर्णप्रयाग संतोष पाण्डेय ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
रामलीला मैदान में आयोजित एक सादे समारोह में उप जिलाधिकारी कर्णप्रयाग ने सर्व प्रथम गौचर पालिका के नव निर्वाचित अध्यक्ष संदीप नेगी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इसके पश्चात वार्ड नंबर एक के सभासद गौरव कपूर, वार्ड दो की पूनम रावत, वार्ड तीन की बंदना रावत, वार्ड चार के चैतन्य बिष्ट, वार्ड पांच की ममता देवी, वार्ड छः के विनीत रावत तथा वार्ड सात के विनोद सिंह कनवासी को संयुक्त रूप से पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके पश्चात हुए धन्यवाद कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों पार्टी कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष व सभासदों का का माल्यार्पण कर स्वागत किया। तो नव निर्वाचित अध्यक्ष व सभासदों ने चुनाव में सहयोग करने के लिए सहयोगियों का अंग वस्त्र ओढ़कर सम्मानित किया।
शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व काबिना मंत्री डा हरक सिंह रावत ने कहा कि गौचर क्षेत्र के लोगों ने जिस विश्वास के साथ कांग्रेस के संदीप नेगी को विजई बनाया है उसके लिए मैं आप सबको धन्यवाद देना चाहता हूं। उनका कहना था गौचर जनपद चमोली की हृदय स्थली होने के बाद भी विकास में बहुत पीछे रह गया है। गौचर हवाई पट्टी से आजतक हवाई सेवा शुरु नहीं की जा सकी है।
उनका कहना था कि गौचर क्षेत्र समस्याओं के मकड़जाल में फंसा हुआ है संदीप नेगी इस समस्या का हल जरूर करेंगे हमारी ओर से उनको पूरा सहयोग दिया जाएगा। नव निर्वाचित अध्यक्ष संदीप नेगी ने कहा कि वे दलगत राजनीति से ऊपर उठकर क्षेत्र के विकास के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देंगे। इसके लिए अपनी पार्टी के पदाधिकारियों के साथ ही विधायक का भी सहयोग लिया जाएगा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी ने भी आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर उन्होंने कर्णप्रयाग ब्लाक के प्रथम प्रमुख रहे पनाई निवासी स्वर्गीय माधोसिंह नेगी, पूर्व पालिका अध्यक्ष स्वर्गीय शिवदेई आर्य को भी याद किया।इस अवसर कांग्रेस नगर अध्यक्ष जगदीश कनवासी, हरिकृष्ण भट्ट, पूर्व प्रमुख कमल सिंह रावत, मनोज नेगी,अजय भंडारी, शिवलाल भारती, राकेश शेली, व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल,एम एल टम्टा आदि बड़ी संख्या में स्थानीय जनता मौजूद रही। इसके पश्चात नगर पालिका में पहली बैठक आयोजित की गई।