पोखरी ब्लॉक के 57 प्रधानों और 333 वार्ड सदस्यों ने ली पद की शपथ

पोखरी, 25 नवंबर (राणा)। विकास खंड की पाँचों न्याय पंचायतों—किमोठा, थालाबैड़, पोखरी, बमोथ और गिरसा—में दूसरे चरण के तहत 57 ग्राम पंचायत प्रधानों और 333 वार्ड सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण निर्धारित अधिकृत अधिकारियों द्वारा सम्पन्न कराया गया।

इससे पहले पहले चरण में 16 ग्राम पंचायतों के प्रधानों एवं वार्ड सदस्यों ने शपथ ग्रहण किया था। दूसरे चरण की 57 ग्राम पंचायतों में वार्ड सदस्यों के निर्वाचित न होने और कोरम पूरा न होने के कारण शपथ प्रक्रिया अटकी हुई थी। अब चुनाव पूर्ण होने और कोरम पूरा हो जाने के बाद आज शपथ ग्रहण कार्यक्रम सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम की निगरानी खंड विकास अधिकारी शिव सिंह भंडारी तथा एडीओ पंचायत प्रदीप नेगी द्वारा की गई।
विभिन्न न्याय पंचायतों में शपथ दिलाने वाले अधिकारी इस प्रकार रहे—
किमोठा : सहायक कृषि अधिकारी राजेश चमियाल
थालाबैड़ : एडीओ कोऑपरेटिव वीरेंद्र शाह
पोखरी : सहायक खंड विकास अधिकारी देवेंद्र खंडूरी
गिरसा : एडीओ समाज कल्याण देवेंद्र पंवार
बमोथ : सहायक उद्यान अधिकारी इंद्रजीत टम्टा
इन्होंने संबंधित न्याय पंचायतों के अधीन आने वाली ग्राम पंचायतों के प्रधानों और वार्ड सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

