पोखरी विकास खंड में नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने ली शपथ, विकास का लिया संकल्प
पोखरी, 29 अगस्त (राणा)। पोखरी विकास खंड सभागार में शुक्रवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उपजिलाधिकारी अबरार अहमद ने नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख राजी देवी, ज्येष्ठ प्रमुख ऊषा कंडारी और कनिष्ठ प्रमुख शिवलाल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। वहीं, खंड विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह बिष्ट ने सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख राजी देवी ने कहा कि वे विकास खंड के अंतर्गत आने वाली 73 ग्राम पंचायतों और 25 क्षेत्र पंचायत क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर योजनाएं बनाने और उनके प्रभावी क्रियान्वयन का आश्वासन दिया।
ज्येष्ठ प्रमुख ऊषा कंडारी ने जनता के विश्वास को अपनी जिम्मेदारी मानते हुए विकास कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही।

खंड विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह बिष्ट ने नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए योजनाओं के सफल संचालन और कार्यान्वयन में सहयोग की अपेक्षा जताई।
शपथ ग्रहण समारोह में 17 क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे, जबकि 8 सदस्य अनुपस्थित रहे। कार्यक्रम के उपरांत कार्यकर्ताओं ने प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख, कनिष्ठ प्रमुख और सदस्यों का फूलमालाओं से स्वागत कर उनसे क्षेत्र के विकास की अपेक्षा जताई।
कार्यक्रम में भदूड़ा के प्रधान राकेश रावत, एडवोकेट श्रवण सती, पूर्व प्रमुख विनिता देवी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुंवर सिंह चौधरी, विधायक प्रतिनिधि धीरेन्द्र राणा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र नेगी, बेदप्रकाश बुटोला, बृजेश रडवाल, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संदीप पंत, सहायक खंड विकास अधिकारी देवेंद्र खंडूरी, अवर अभियंता नवीन चौहान व रुपेश नेगी, ग्राम पंचायत मंत्री देवेंद्र बुटोला, प्रदीप नेगी, विकेंद्र नेगी, करने नेगी, नवीन राणा, मयंक नेगी, रणजीत बर्तवाल, तरुण बिष्ट सहित अनेक गणमान्य लोग,थालावैड वार्ड से जिला पंचायत सदस्य बीरेंद्र सिंह राणा , पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख शरद बुटोला आदि जनप्रतिनिधि और विकास खंड कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।
