अंधाव बबेड़ी में 3 जनवरी को होगा ‘निमल कुमार जोशी वन्यजीव संरक्षण सम्मान–2026’ समारोह
गोपेश्वर, 25 जनवरी। पर्यावरण, वन्यजीव एवं जल संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वालों को सम्मानित करने के उद्देश्य से ‘निमल कुमार जोशी वन्यजीव संरक्षण सम्मान–2026’ समारोह का आयोजन 3 जनवरी 2026 को बुंदेलखंड क्षेत्र के ग्राम अंधाव बबेड़ी में किया जाएगा। यह आयोजन सीपी भट्ट पर्यावरण एवं विकास केंद्र तथा मंगल भूमि फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न होगा।
इस अवसर पर प्रसिद्ध पर्यावरण कार्यकर्ता एवं प्रशासक श्री प्रभात मिश्रा को उत्तर भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में रेड टेप आंदोलन के माध्यम से स्थानीय पारिस्थितिकी तंत्र, वन्यजीव संरक्षण और सामुदायिक सहभागिता को मजबूती देने वाले उनके दीर्घकालिक योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।
सम्मान की पृष्ठभूमि
‘निमल कुमार जोशी वन्यजीव संरक्षण सम्मान’ की स्थापना पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले कर्मयोगियों की स्मृति और विचारों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है। यह सम्मान उन व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है, जिन्होंने प्रशासनिक जटिलताओं और सामाजिक चुनौतियों के बावजूद प्रकृति, वन्यजीव और जल स्रोतों के संरक्षण को अपना जीवन उद्देश्य बनाया।
समारोह के मुख्य संयोजक एवं सीपी भट्ट पर्यावरण एवं विकास केंद्र के प्रबंध न्यासी ओमप्रकाश भट्ट ने बताया कि इस सम्मान का उद्देश्य केवल प्रतीकात्मक सम्मान तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज को यह संदेश देना है कि स्थानीय स्तर पर किए गए सतत प्रयास ही पर्यावरण संकट का स्थायी समाधान हैं।
समारोह में मंगल भूमि फाउंडेशन के सहयोग से जल संरक्षण के क्षेत्र में सक्रिय किसानों को भी सम्मानित किया जाएगा। विशेष रूप से तालाबों के संरक्षण और पुनर्जीवन के लिए किए गए सामुदायिक प्रयासों को इस अवसर पर रेखांकित किया जाएगा।
कार्यक्रम मंगल भूमि फाउंडेशन के संस्थापक श्री रामबाबू तिवारी के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है, जो देश के विभिन्न हिस्सों में तालाब संरक्षण को लेकर उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं।
आयोजन समिति के अनुसार, यह सम्मान समारोह ग्रामीण भारत में जल, जंगल और जमीन को बचाने के लिए हो रहे प्रयासों को राष्ट्रीय पहचान देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध होगा।
