अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज देवाल में 6 साल से अंग्रेजी और 3 साल से भूगोल तथा अर्थशास्त्र पढ़ाने वाला कोई नहीं; आंदोलन की धमकी के बाद रेंगी कानों में जूं
*क्या पीएम श्री अउराइका देवाल में होगी प्रवक्ताओं की तैनाती।*
*हरेंद्र बिष्ट।*
थराली/देवाल, 17 जून । अभिभावकों की 7 जुलाई से आंदोलन की चेतावनी के बाद आखिरकार शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों हरकत में आने लगें हैं,जिस पर अभिभावकों में पीएस श्री अउराइका में रिक्त शिक्षकों के पदों में नियुक्ति की आश जगने लगी है।
दरअसल पिछले लंबे समय से विकास खंड मुख्यालय देवाल में स्थापित राजकीय इंटर कॉलेज को तीन वर्ष पूर्व अटल उत्कृष्ट राइका का दर्जा दिया गया था और इसी शिक्षा सत्र में इस कालेज का दर्जा और अधिक बढ़ाते हुए अब इसे पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राइका का दर्जा दिया गया हैं। इसके तहत यहां पर सीबीएसई बोर्ड का पाठ्यक्रम लागू कर दिया गया हैं। इस कालेज में बकायदा दो बार हाईस्कूल एवं इंटर की परीक्षाएं सीबीएसई के पेटेंट पर हो चुकी हैं।
बड़ी बात है कि अंग्रेजी माध्यम से संचालित सीबीएसई पैटर्न के इस कालेज में पिछले 6 वर्षों से सर्वाधिक महत्वपूर्ण अंग्रेजी विषय का ही प्रवक्ता का पद रिक्त पड़ा हुआ हैं। इसे भरे जाने की अभिभावक शासन, प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों से पिछले 3 वर्षों से मांग करते आ रहे हैं,परंतु किसी के कानों में जूं तक नही रेंगी, उल्टा इस दौरान अर्थशास्त्र के प्रवक्ता का पद भी पिछले तीन वर्ष से एवं इसी वर्ष यहां तैनात भूगोल विषय के प्रवक्ता के सेवानिवृत्त होने पर यह पद भी रिक्त हो गया हैं।
एलटी में भी शिक्षकों के पद रिक्त पड़े हुए हैं,इसक कालेज में कार्यालय स्टाफ व चतुर्थ श्रेणियों का भी नितांत अभाव बना हुआ हैं। जिससे अभिभावक अपने पाल्यों के भविष्य को लेकर खासे चिंतित बने हैं। ब्लाक मुख्यालय का कालेज होने के नाते देवाल के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा दूरदराज के दर्जनों अभिभावकों ने अपने पाल्यों का दाखिला इस कालेज में कराया हुआ है।
वर्तमान में इस कालेज में 6 सौ से अधिक छात्र, छात्राएं अध्ययनरत हैं। ऐसे में जबकि तमाम विषयों के प्रवक्ताओं एवं अध्यापकों के पद रिक्त पड़े हुए हैं, तो कैसे शैक्षिक कार्य इस कालेज में चल रहा होगा स्वतः अनुमान लगाया जा सकता हैं।
——–
*प्रवक्ताओं की नियुक्ति नही होने पर 7 जुलाई से आंदोलन के लिए अडिग हैं, अभिभावक*
पिछले शिक्षा सत्र में अभिभावक संघ अंग्रेजी के साथ ही अन्य विषयों के प्रवक्ताओं के पदों को भरें जाने की मांग को लेकर जुलूस, प्रदर्शन कर चुका है। इसके अलावा शासन, प्रशासन व शिक्षा विभाग के तमाम उच्चाधिकारियों को ज्ञापन भी दे चुका है। किंतु अब तक उनकी मांग पूरी नही हुई हैं। पिछले महीने ही संघ ने 6 जुलाई तक रिक्त प्रवक्ताओं के पदों पर तैनाती नही होने पर 7 जुलाई से आंदोलन की चेतावनी दी गई हैं जिस पर अभिभावक कायम है। हालांकि जिले में बद्रीनाथ उप चुनाव के कारण आदर्श आचार संहिता लागू हैं, जिससे देखते हुए 7 जुलाई को ही अभिभावक अंतिम निर्णय लेंगे। प्रवक्ताओं की कमी के कारण कालेज का बोर्ड परीक्षाफल लगातार गिर रहा हैं।
गोविंद सोनी
अध्यक्ष अभिभावक संघ
पीएम श्री अउराइका देवाल
——–
*आंदोलन की चेतावनी से शिक्षा विभाग आने लगा हरकत में।*
देवाल के अभिभावकों की आंदोलन की चेतावनी को देखते हुए चमोली के मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला अब हरकत में आने लगे हैं। उन्होंने निदेशक माध्यमिक शिक्षा देहरादून को पत्र भेजकर देवाल कालेज में स्वीकृत 10 प्रवक्ताओं के पदों के विरुद्ध मात्र 7 ही प्रवक्ताओं के पदों पर तैनाती होने, अभिभावकों के द्वारा धरना-प्रदर्शन एवं चक्का जाम की चेतावनी की बात कहते हुए रिक्त पदों पर तैनाती की सिफारिश की हैं।इस पत्र को देख माना जाने लगा है, कि अभिभावकों के आक्रोश को देखते हुए अब जाकर शिक्षा विभाग हरकत में आ गया हैं।