क्षेत्रीय समाचार

स्वतंत्रता दिवस पर व्यापारियों को नहीं दिखा एसबीआई शाखा पर राष्ट्रीय ध्वज

-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट –
थराली, 16 अगस्त। व्यापार संघ देवाल के अध्यक्ष एवं अन्य व्यापारियों ने विगत दिवस राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय स्टेट बैंक की देवाल शाखा पर 9.30 बजे तक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा नही फहराने एवं स्थानीय लोगों के द्वारा टीका-टिप्पणी करने के बाद शाखा पर झंडा टांक दिए जाने के बाद राष्ट्रीय पर्व पर इतिश्री कर दिए जाने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को पत्र भेजकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। जबकि शाखा प्रबंधक ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि ये आरोप उन व्यापारियों के द्वारा लगाए जा रहे हैं जो कि बैंक के डिफाल्टर हैं वे ही ऐसे आरोप लगा कर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।

जिलाधिकारी चमोली को भेजें गए एक पत्र में व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत एवं अन्य व्यापारियों ने कहा हैं कि एसबीआई की शाखा देवाल के कार्यालय पर 15 अगस्त को 9.30 तक बैंक कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज नही फहराया गया था।जिस पर व्यापारियों के द्वारा टीका-टिप्पणी करने के बाद बैंक कर्मियों ने आनन-फानन में झंडा टांक कर राष्ट्रीय दिवस की इतिश्री कर दी गई।

पत्र में कहा गया हैं कि पूरे देवाल ब्लाक में राष्ट्रकृत  बैंकों के तहत एसबीआई की देवाल में ही शाखा है। और यहां पर तैनात बैंक शाखा प्रबंधक का बैंक के उपभोक्ताओं के साथ अच्छा व्यवहार नही होने के कारण कई बार शाखा प्रबंधक एवं उपभोक्ताओं के बीच झड़पें होती रही हैं एवं लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। ज्ञापन के जरिए राष्ट्रीय पर्व पर झंडा नही फहराएं जाने की जांच किए जाने एवं यहां तैनात शाखा प्रबंधक का जनहित में स्थानांतरण किए जाने की मांग की हैं।

उधर शाखा प्रबंधक सुमित भाटिया ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि सरकारी कार्यालयों में झंडा रोहण का समय 9 से 9.30 का होता है और उन्होंने सभी बैंक कर्मियों के साथ मिलकर कर समय पर झंडा रोहण किया था इसके फोटोग्राफ एवं वीडियो भी मौजूद हैं।ये आरोप उन व्यापारियों ने लगाएं  हैं जो कि बैंक के डिफाल्टर हैं और उन्हें बैंक के द्वारा नोटिस भी भेजे गए हैं। इसीलिए इस तरह के आरोप लगा कर शिकायत की जा रही हैं।जोकि निराधार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!