विकास का एक नमूना ; सड़क के अभाव में बीमारों और घायलों को ऐसे पहुंचाते हैं लोग अस्पताल : देखिये वीडियो
देहरादून, 11 जुलाई (राणा)। इस विकास खण्ड के विनगढ गांव का निवासी 65वर्षीय पृथ्वी सिंह नेगी आज सुबह जंगल में गायों को चुगात समय चट्टान गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे रेफर कर देहरादून भेजा गया है।
पूर्व प्रधान हर्षवर्धन चौहान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पृथ्वी सिंह गुरुवार सुबह गाय चराने जंगल गया था जहां पांव फिसलने से वह चट्टान से 50 मीटर नीचे खाई में गिरने के कारण गम्भीर रूप से घायल हो गया । सड़क सुविधा नहीं होने के कारण ग्रामीणों द्बारा घायल पृथ्वी सिंह को चारपाई के सहारे सड़क तक लाया गया और वहां से 108 की मदद से सीएचसी कर्णप्रयाग पहुंचाया गया ।
हालत गम्भीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे देहरादून रेफर कर दिया गया । हर्षवर्धन सिंह चौहान ने बताया कि सड़क सुविधा नहीं होने के कारण ग्रामीणों को ऐसी ही तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ।10 कि मी विनगढ उडामाडा खूनागाड सड़क मार्ग 2014 में स्वीकृत है तथा 6 कि मी सड़क मार्ग की डीपीआर तैयार कर लोक निर्माण विभाग द्बारा शासन को काफी पहले भेज दी गई थी। लेकिन आज तक टेंडर प्रक्रिया के लिए शासन द्बारा पैसा नहीं दिया गया है ।
अगर यह मार्ग बन जाता तो ग्रामीणों को ऐसी परेशानियों से नहीं गुजरना पड़ता ।