Front Page

कैसे जाएँ पटवारी चौकी? रास्ता नहीं ! विधायक से लोगों ने की फरियाद

-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली। विकासखंड मुख्यालय में राजस्व निरीक्षक  (पटवारी) कार्यालय को जानें वाले क्षतिग्रस्त पैदल मार्ग की मरम्मत करवाने का थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने आश्वासन दिया।

गुरुवार को थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने देवाल क्षेत्र का भ्रमण किया इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बताया कि देवाल स्थिति राजस्व निरीक्षक एवं राजस्व उपनिरीक्षक कार्यालयों को जानें वाला मुख्य पैदल मार्ग पिछले लंबे समय से क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है।

जिससे कर्मियों सहित इन कार्यालयों में जानें वाले ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं।जिस पर विधायक ने मार्ग का स्थलीय निरीक्षण करते हुए जल्द ही इस मार्ग कि मरम्मत कार्य करवाने का आश्वासन दिया।इस के बाद विधायक देवाल के इच्छोली गयें जहां पर उन्होंने गजेन्द्र सिंह बिष्ट के परिवार से भेंट कर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। दरअसल पिछले दिनों गजेन्द्र सिंह के युवा पुत्र की अचानक मौत हो गई थी।

इसके बाद विधायक तलौर,पदमल्ला गांव पहुंचे जहां पर उन्होंने पिछले दिनों अचानक नैन सिंह रावत की मौत से शोकाकुल परिजनों से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया।

इस मौके पर विधायक के साथ देवाल के भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा, महामंत्री युवराज सिंह बसेड़ा, हरमल के पूर्व क्षेपंस रमेश गड़िया,कोठी के पुष्कर सिंह बिष्ट, रामपुर के पूर्व प्रधान हरेंद्र सिंह गड़िया, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह बिष्ट,देवाल के पूर्व प्रधान नरेंद्र सिंह बिष्ट, भाजपा नेता बलवीर सिंह रावत,किशन सिंह गड़िया, विनायक मिश्रा आदि साथ चल रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!