आदेश ठेंगा दिखाकर, दो माह बाद भी बीडीओ पोखरी से अडिग
–पोखरी से राजेश्वरी राणा की रिपोर्ट-
चमोली जिले के पोखरी विकास खंड में लंबे समय से स्थायी खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) की नियुक्ति न होने से क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों में रोष बढ़ता जा रहा है। वर्तमान में एडिओ रैंक के अधिकारी राजेंद्र सिंह बिष्ट को बीडीओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था, लेकिन उनकी कार्यप्रणाली को लेकर बड़ी संख्या में ग्राम प्रधानों ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी और स्थायी बीडीओ की मांग उठाई थी।
लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर ग्राम्य विकास आयुक्त अनुराधा पाल ने 10 जून को राज्य के 19 खंड विकास अधिकारियों का स्थानांतरण आदेश जारी किया था, जिसमें पोखरी ब्लॉक के बीडीओ राजेंद्र सिंह बिष्ट का तबादला हरिद्वार जिले के बहादराबाद ब्लॉक में किया गया।
हालांकि, स्थानांतरण आदेश जारी हुए दो माह से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन बिष्ट अपने नए कार्यस्थल पर कार्यभार ग्रहण करने को तैयार नहीं हैं। इससे न केवल सरकार के आदेशों की अवहेलना हो रही है बल्कि शासन की साख भी दांव पर लग गई है।
सूत्रों के अनुसार, बिष्ट अपने तबादले को रुकवाने के लिए लगातार राजनीतिक संपर्कों का सहारा ले रहे हैं और उन्हें सरकार व शासन में बैठे कुछ लोगों का संरक्षण भी प्राप्त है। नतीजतन, आदेश कागजों तक सीमित होकर रह गया है और क्षेत्र में स्थायी बीडीओ की मांग पूरी नहीं हो पा रही है।
जनप्रतिनिधियों का कहना है कि एक ओर तो सरकार पारदर्शिता और जवाबदेही की बात करती है, वहीं दूसरी ओर एक स्थानांतरित अधिकारी आदेशों को ठेंगा दिखाकर पोखरी में डटे हुए हैं। इससे ग्राम प्रधानों और स्थानीय जनता में नाराजगी और अधिक बढ़ गई है।
