राजनीति

क्षेत्र विकास की सांसद निधि खर्च करने में तीरथ सिंह रावत और अजय भट्ट फिसड्डी

देहरादून, 2 दिसम्बर (उ.हि)उत्तराखंड के सांसदों की अक्टूबर 2021 के प्र्रारंभ में 35.34 करोड़ की सांसद निधि खर्च होने को शेष है। इसमें 19.78 करोड़ की सांसद निधि लोक सभा सांसदों तथा 15.56 करोड़ की सांसद निधि राज्य सभा सांसदों की शामिल है। यह स्थिति तब हैै जब वर्ष 2020-21 तथा 2021-22 की सांसद निधि भारत सरकार द्वारा स्थगित किये जाने के कारण किसी सांसद को मिली ही नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री व पौैड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत की वर्ष 2019-20 की सांसद निधि में से सितम्बर  2021 तक केवल 18 प्रतिशत धनराशि खर्च हुई है जबकि नैनीताल सांसद व केन्द्र्रीय मंत्री अजय भट्ट की 59 प्रतिशत धनराशि खर्च नही हो सकी है।

काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम द्दीन एडवोकेट सूचना के अधिकार के अन्तर्गत मिली सूचना के अनुसार उत्तराखंड केे वर्तमान लोकसभा सांसदों को 2019-20 की ही सांसद निधि मिली है। अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा को ब्याज सहित 500.93 लाख की सांसद निधि स्वीकृति हेतु उपलब्ध हुई है जिसमें से सितंबर 2021 तक 45 प्रतिशत 223.75 लाख की सांसद निधि खर्च हुई है। हरिद्वार सांसद व पूर्व केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री रमेश पोखरियाल को 2019-20 में 260.86 लाख की सांसद निधि उपलब्ध हुई है। जिसमें से 52 प्रतिशत धनराशि 135.59 लाख ही खर्च हुई हैै। इतना ही नहीं इनके पिछले कार्यकाल की 5 प्रतिशत 67.74 लाख की धनराशि भी खर्च होने को शेष है।

पौड़ी के सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को 2019-20 की 259.31 लाख की सांसद निधि मिली है। जिसमेें से केवल 18 प्रतिशत 46.40 लाख की धनराशि ही सितम्बर 2021 तक खर्च हो सकी हैै।

टिहरी सांसद श्रीमति राजलक्ष्मी शाह को 2019-20 में 599.88 लाख की सांसद निधि उपलब्ध हुई है जिसमें से 64 प्र्रतिशत 384.66 लाख की धनराशि खर्च हो चुकी है केन्द्रीय मंत्री एवं नैनीताल के सांसद अजय भट्ट को ब्याज सहित 530.43 लाख की सांसद निधि उपलब्ध हुई है। जिसमें से 41 प्रतिशत 216.25 लाख की सांसद निधि सितम्बर 2021 तक खर्च हो सकी है।

उत्तराखंड के राज्य सभा सांसदों में प्रदीप टम्टा को 2016-17 से 2019-20 तक ब्याज सहित 1763.11 लाख की सांसद निधि उपलब्ध हुई है। जिसमें से 83 प्रतिशत 1456.90 लाख की सांसद निधि सितम्बर 2021 तक खर्च हो चुकी है। पूर्व सांसद राज बब्बरको 2015-16 से 2019-20 तक ब्याज सहित 2538.11 लाख की सांसद निधि उपलब्ध हुई है जिसमे से 81 प्रतिशत 2113.55 लाख की सांसद निधि खर्च हो चुकी है।

राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी को 2018-19 की ब्याज सहित 513.94 लाख की सांसद निधि स्वीकृति हेतु उपलब्ध हुई है। जिसमें से 24 प्रतिशत 124.79 लाख की धनराशि ही सितम्बर 2021 तक खर्च हो सकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!