स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी के एन एस एस के छात्र छात्राओं का सात दिवसीय NSS शिविर पाव गांव में शुरू
पोखरी, 23 मार्च (राणा)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी के छात्र छात्राओं का सात दिवसीय एन एस एस शिविर कार्यक्रम अधिकारी डाक्टर आरती रावत के नेतृत्व में राजकीय प्राथमिक विद्यालय पाव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आज से प्रारंभ हो गया है ।
शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि निवर्तमान क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रीती भण्डारी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रीती भण्डारी ने कहा कि इस प्रकार के शिविरों में प्रतिभाग करने से स्वयमसेवी छात्र छात्राओं में समाज सेवा और राष्ट्र सेवा की भावना पैदा होती है । इसलिए छात्र छात्राओं को पढ़ाई के साथ साथ इस प्रकार के शिविरों में भाग लेना चाहिए जिससे वे अपने वेहतर भविष्य का निर्माण कर भविष्य में समाज और राष्ट्र के एक जिम्मेदार नागरिक बन सके ।
प्रभारी प्राचार्य डाक्टर नन्द किशोर चमोला ने शिविरार्थी छात्र छात्राओं से कहा कि इन सात दिनों में उन्हें वेहतर अनुशासन का परिचय देकर शिविर की गतिविधियों में भाग लेना होगा तभी शिविर की सार्थकता सिद्ध होगी।इस प्रकार के शिविरों में भाग लेने से स्वयमसेवी छात्र छात्राओं में परिवार, समाज और राष्ट्र के प्रति सेवा भावना पैदा होती है ।
कार्यक्रम अधिकारी डाक्टर आरती रावत ने कहा कि इन सात दिनों में स्वच्छता अभियान, नशामुक्ति जनजागरुकता अभियान, जल संरक्षण, प्रर्यावरण संरक्षण अभियान चलाने के साथ साथ छात्र छात्राओं को तमाम गतिविधियों की जानकारी दी जायेगी । प्रथम दिन शिविर स्थल की साफ सफाई की गयी ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के पीटीए अध्यक्ष ऋषि प्रसाद भट्ट , डॉ० रामानन्द उनियाल, निवर्तमान प्रधान संतोषी भण्डारी , महिला मंगल दल अध्यक्ष दमयंती देवी, धर्मानन्द सेमवाल, भुपेंद्र असवाल, विक्रम सिंह कण्डारी, विमल बिष्ट, विजय कुमार, दीपक रावत, सतीश चमोला, मानवेन्द्र, मनोज भण्डारी, कुंवर सिंह भण्डारी , सहित तमाम महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी, ग्रामीण और स्वयमसेवी छात्र छात्रायें मौजूद थे ।