पॉलीटेक्निक कॉलेज पोखरी के छात्र छात्राओं का एनएसएस शिविर रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न
पोखरी, 24 मार्च। विकास खण्ड के तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुनियाला में राजकीय पालीटेक्निक कालेज पोखरी के एन एस एस के छात्र छात्राओं का सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आज सम्पन्न हो गया है।
समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला समन्वयक अधिकारी जगदीश टम्टा ने कहा कि इस प्रकार के शिविरों के आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्वयंसेवी छात्र छात्राओं में समाज और राष्ट्र सेवा की भावना के साथ साथ समर्पण की भावना पैदा करनी है, जिससे वे पढ़ाई के साथ साथ समाज और राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों को सेवा भावना के साथ पूरा कर सके ।
प्रधानाचार्य दिनेश कंजोलिया ने कहा कि स्वयमसेवी छात्र छात्राओं में अनुशासन का होना बहुत जरूरी है । बिना अनुशासन के वे स्वयम सेवी नहीं वन सकते हैं ।
कार्यक्रम अधिकारी विष्णु कुमार एवं कार्यक्रम प्रभारी प्रदीप कठैत ने कहा कि इन सात दिनों में विद्यालय परिसर और गांव के रास्तों, पेयजल स्रोतों की साफ सफाई कर लोगों को स्वच्छता के लिये जागरुक किया गया। नशामुक्ति, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ,जल संरक्षण सहित तमाम जन जागरूकता अभियान चलाये गये साथ ही स्वयमसेवी छात्र छात्राओं को एन एस एस के बारे में तमाम जानकारियां दी गयी ।
इस अवसर पर स्वयं सेवी छात्र छात्राओं द्बारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गईं । समापन समारोह में दीपेंद्र सिंह चौपाल, अंजना बिष्ट, रंजन थपलियाल सहित पालीटेक्निक कालेज के तमाम अध्यापक, कर्मचारी और स्वयंसेवी छात्र छात्राये मौजूद थे।