क्षेत्रीय समाचार

नागनाथ  पोखरी कॉलेज के एनएसएस के छात्र छात्राओं का कैंप पाव गांव में लगा 

पोखरी, 25  मार्च (राणा) ।  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी के छात्र- छात्राओं  के राजकीय प्राथमिक विद्यालय पाव में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर (एन एस एस ) के चतुर्थ दिवस पर स्वयंसेवी छात्र छात्राओं ने  पाव गांव  में श्रमदान कर संपर्क मार्ग एवं जल स्रोत की साफ सफाई की।

द्वितीय सत्र  बौद्धिक सत्र में अधिवक्ता एवं वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्रवण सती ने स्वयं सेवी  छात्र छात्राओं  को जीवन में सफलता अर्जित करने  हेतु  टिप्स दिए।  इस अवसर पर उन्होंने कहा कि  सोशल मीडिया फेसबुक और  रील में आज का छात्र ज्यादा समय व्यतीत कर रहा है तथा पुस्तकों से दूर भागता जा रहा है ,जो खतरनाक है इसलिए छात्र छात्राओं को  पुस्तक पढ़ने के साथ-साथ लाइब्रेरी में अधिक समय व्यतीत करना चाहिए साथ ही इस प्रतिस्पर्धा के दौर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी  करनी चाहिए । यूपीएससी , पीसीएस , CTT, NET जैसे परीक्षाओं को उत्तीर्ण कर महाविद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन करे । साथ ही अपना आत्मविश्वास बढ़ाएं और  नशे से दूर रहें ।

 

तृतीय सत्र में स्वयं सेवियों के द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभा किया गया । इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता इंद्र प्रकाश रड़वाल, कार्यक्रम अधिकारी डा0  आरती रावत , डॉ0  अंजलि रावत, डॉ0 रेनू असवाल, डॉ० साजिया  सिद्दीकी, डॉ0  जगजीत सिंह, विजय कुमार, सतीश प्रसाद, मानवेंद्र असवाल सहित तमाम प्राध्यापक कर्मचारी और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और स्वयमसेवी छात्र छात्राये मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!