पीजी कॉलेज नागनाथ पोखरी के NSS छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस मनाया
पोखरी, 1 अक्टूबर (राणा)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के छात्र छात्राओं द्वारा कार्यक्रम अधिकारी डा0 आरती रावत के नेतृत्व में
राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 संजीव कुमार जुयाल ने स्वयंसेवी छात्र छात्राओं को रक्तदान का महत्व बताते हुए कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान और उपहार है।जिसको हम जरूरतमंदों को देकर उसकी जान बचा सकते हैं। आज के जमाने में पूरे विश्व में रक्तदाताओं द्बारा रक्तदान कर बड़ी संख्या में लोगों की जान बचायी जा रही है ।
मुख्य समारोह डॉ0 एन0के0 चमोला ने भी स्वयंसेवी छात्र छात्राओं को रक्तदान का महत्व बताते हुए उन्हें रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। वहीं कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 आरती रावत ने सभी स्वयंसेवी छात्र छात्राओं को रक्तदान का महत्व समझाते हुए स्वैच्छिक रक्तदान की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वयंसेवियों द्वारा महाविद्यालय परिसर में शैक्षणिक भवन की साफ- सफाई कर बड़ी मात्रा में कूड़ा कचरा एकत्रित कर उसे निस्तारित किया गया ।इस अवसर पर डॉ0 आयुष बर्त्वाल, सतीश प्रसाद, नवनीत सती, विजय पाल लाल, प्रबल सिंह, गुलशन कुमार सहित तमाम स्वयंसेवी छात्र छात्राये मौजूद थे ।