राजकीय इंटर कालेज रडुवा के छात्र छात्राओं का सात दिवसीय एनएसएस शिविर हुआ सम्पन्न
पोखरी, 6 जनवरी (राणा)। अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज रडुवा के एन एस एस छात्र छात्राओं का प्राथमिक विद्यालय जौरासी मे आयोजित सात दिवसीय एन एस एस शिविर रगारग सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ सम्पन्न हो गया है ।
समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजकीय शिक्षक सघ के ब्लांक अध्यक्ष ब्रह्मानन्द किमोठी ने कहा कि इस प्रकार के शिविरों के आयोजन से छात्र छात्राओं मे समाज निर्माण और राष्ट्र निर्माण की भावना पैदा होती है ।वही कार्यक्रम अधिकारी मनमोहन सिंह परमार ने कहा कि इस सात दिवसीय शिविर मे स्वयम सेवी छात्र छात्राओं ने जो कुछ सीखा है उसे समाज मे जाकर मूर्त रुप प्रदान करे ।
इस सात दिवसीय शिविर मे स्वयम सेवी छात्र छात्राओं द्बारा कार्यक्रम अधिकारी मनमोहन परमार के नेतृत्व मे साइबरसिकयोरिटी, नशामुक्ति, यातायात ,सडक सुरक्षा ,बेटी पढाओ बेटी बचाओ, स्वचाछता, मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया तथा गाव और स्कूल के रास्तों और जल स्रोतो की सफाई की गयी ।
इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि राजकीय शिक्षक सघ के ब्लांक अध्यक्ष ब्रह्मानन्द किमोठी, कार्यक्रम अधिकारी मनमोहन सिंह परमार और विशिष्ट अतिथि एडवोकेट देवेन्द्र बर्तवाल सहित तमाम गणमान्य व्यक्तियों ने सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय नरेन्द्र सिंह भण्डारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया । स्वयम् सेवी छात्र छात्राओं द्बारा सरस्वती वदना, स्वागत गीत मन की वीणा से गुजित स्वागतम स्वागतम सहित तमाम रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो की शानदार प्रस्तुतियां दी गयी ।
अन्त मे मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि द्बारा शिविर मे वेहतर परफार्मेंस देने वाले छात्र छात्राओं को मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजकीय शिक्षक सघ के ब्लांक अध्यक्ष ब्रह्मानन्द किमोठी, कार्यक्रम अधिकारी मनमोहन सिंह परमार , राकेश, दुर्गा प्रसाद कुमेडी, योगेन्द्र राणा, विशिष्ट अतिथि एडवोकेट देवेन्द्र बर्तवाल, दिनेश रडवाल, जगमोहन बर्तवाल,सजय बर्तवाल, जौरासी के निवर्तमान प्रधान और प्रशासक विनोद कुमार कांडई चंद्रशिला के निवर्तमान प्रधान और प्रशासक नवीन राणा, निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य भरत नेगी, लखपत राणा, बीरु लाल, ब्रिजेश रडवाल, सत्येन्द्र सिंह नेगी पुष्कर सिंह बर्तवाल, भुपेंद्र भण्डारी, महिला मगल दल अध्यक्ष पूरणी देवी भण्डारी, अम्बिका नेगी, आशा भण्डारी,गीता देवी, कुन्ती देवी, सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि ग्रामीण , अध्यापक और स्वयम सेवी छात्र छात्राएं मौजूद थे । कार्यक्रम का संचालन दुर्गा प्रसाद कुमेडी ने किया ।
