पीजी कॉलेज तलवाड़ी के छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई और एबीपी ने उतारे अध्यक्ष पद प्रत्याशी

-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली, 4 नवंबर। आगामी 7 नवम्बर को राजकीय स्नात्तकोतोत्तर महाविद्यालय तलवाड़ी में सम्पन्न होने वाले छात्रसंघ के तहत शनिवार को एबीवीपी की ओर से अध्यक्ष पद के लिए शेशांत देवराड़ी एवं एनएसयुआई की ओर से अशोक कुमार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। जबकि उपाध्यक्ष एवं विश्व विद्यालय प्रतिनिधि के पद पर एक – एक नामांकन पत्र दाखिल होने के चलते दोनों पदों पर प्रत्याशियों के निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है।
नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन छात्र संघ महासचिव पद पर एबीवीपी के राजेंद्र सिंह, एनएसयुआई के देवेश बिष्ट ने,कोषाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के भरत सिंह एवं एनएसयूआई के राहुल कुमार ने,सह सचिव के लिए एबीवीपी के भानु नेगी व एनएसयूआई के शुभम देवराड़ी ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। जबकि उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी की दामयंती एवं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर एबीवीपी के ही लक्ष्मण नेगी का मात्र एक – एक पर्चा दाखिल होने के चलते दोनों पदों पर निर्विरोध निर्वाचित होना तय माना जा रहा है।
कालेज के प्राचार्य डॉ.योगेंद्र चंद्र सिंह एवं छात्र संघ चुनाव प्रभारी डॉ. प्रतिभा आर्य ने बताया कि रविवार को नाम वापसी, नामांकन पत्रों की जांच वैध मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। जबकि 7 नवंबर को प्रातः 8 बजे से अपराह्न 1 बजे तक मतदान एवं 2 बजे से मतगणना एवं उसके बाद परिणामों की घोषणा की जाएगी। तलवाड़ी छात्र संघ चुनावों में एबीवीपी एवं एनएसयूआई के बीच सीधी टक्कर है।
