चुनाव

भाजपा ने बद्रीनाथ और मंगलोर उप चुनाव में प्रत्याशियो के चयन हेतु भेजे ऑब्जर्वर

 

देहरादून 12 जून। विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा दो -दो सदस्यीय पर्यवेक्षक टीम संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में भेज रही है। जो विधानसभा में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से बातचीत एवं ग्राउंड सर्वे के आधार पर पार्टी प्रत्याशियों के नामों पर शुरुआती चर्चा करेगी।

प्रदेश मीडिया प्रभारी  मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते बताया कि प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट द्वारा मंगलौर विधानसभा के लिए पर्यवेक्षक के रूप में प्रदेश महामंत्री श्री आदित्य कोठारी एवं राजपुर विधायक श्री खजान तथा बद्रीनाथ सीट के लिए कैबिनेट मंत्री श्री धन सिंह रावत एवं रुद्रप्रयाग विधायक श्री भरत चौधरी को जिम्मेदारी दी गई है।

दोनों स्थानों पर यह दो दो सदस्यीय टीम क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं पदाधिकारी से विस्तृत चर्चा संभावित उम्मीदवारों के नामों को लेकर करेंगी । साथ ही ग्राउंड सर्वे रिपोर्ट को मद्देनजर रखते हुए सामाजिक एवं क्षेत्रीय समीकरणों को भी परखेगी । यह सब प्रत्याशी के पैनल तैयार करने से प्रक्रिया के प्रथम चरण के अनुसार  की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!