क्षेत्रीय समाचार

पर्यटन सीजन में नैनीताल की यातायात व्यवस्था नियंत्रित करने के लिए अधिकारी तैनात

 

नैनीताल, 1 जून। नैनीताल शहर में पर्यटन सीजन एवं पर्यटकों की संख्या में निरन्तर वृद्वि को देखते हुये जिलाधिकारी वंदना सिंह ने रूसी बाईपास एवं नारायण नगर स्थित पार्किंग स्थलों पर पर्यटकों के मार्गदर्शन एवं व्यवस्थित यातायात प्रबन्धन हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तैनाती कर दी है।

जिला मजिस्ट्रेट वंदना ने तैनात अधिकारियों को आदेशित किया है कि रूसी बाईपास एवं नारायण नगर पार्किंग स्थल पर उतरने वाले पर्यटकों को पार्किंग स्थल की स्थिति से अवगत कराते हुये शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल शहर भेजना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि तैनात अधिकारी पर्यटकों एवं जनसामान्य के साथ शालीनता एवं सौम्य व्यवहार करें ताकि पर्यटकों के प्रति प्रदेश एवं जनपद की एक बेमिसाल छवि देश-विदेश आम जनमानस को जाये।
नारायण नगर पार्किंग हेतु प्रातः 7 बजे से 2 बजे तक शुक्रवार से 6 जून तक जिला पूर्ति अधिकारी, 7 जून से 13 जून तक जिला समाज कल्याण अधिकारी, 14 जून से 20 जून तक उप पशु चिकित्साधिकारी,21 जून से 27 जून तक सहायक प्रबन्धक कोआपरेटिव की तैनाती की गई है तथा द्वितीय पाली में 2 बजे से रात्रि 9 बजे 06 जून तक अधिशासी अभियंता लघु सिचाई, 7जून से 13 जून तक उप निदेशक रेशम, 14जून से 20 जून तक जिला पंचायत राज अधिकारी एवं 21 जून से 27 जून तक कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी की तैनाती की गई है।

रूसी बाईपास पार्किंग स्थल हेतु शुक्रवार से 6 जून प्रातः 7 बजे से 2 बजे तक उप श्रमायुक्त हल्द्वानी, 7 जून से 13 जून तक जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक,14जून से 20 जून तक परियोजना अधिकारी उरेडा, 21 जून से 27 जून तक सहायक निदेशक मत्स्य की तैनाती की गई है। इसी तरह द्वितीय पाली में 2 बजे से रात्रि 9 बजे शुक्रवार से 6 जून तक अधिशासी अधिकारी जमरानी बांध,7 जून से 13 जून तक खण्ड विकास अधिकारी, 14जून से 20 जून तक अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत तथा 21 जून से 27 जून तक क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी हल्द्वानी की तैनाती की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट ने तैनात अधिकारियों को आदेशित किया है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर सम्बन्धित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जायेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!