–थराली से हरेंद्र बिष्ट-–
अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर चमोली जिला सहकारी बैंक की थराली एवं देवाल शाखा ने गांव के ग्रामीणों को पौधे भेंट कर उनका रोपण करने की अपील करते हुए किसानों को सरकार के द्वारा किसानों के हितों में चलाएं जाने वाली योजनाओं की जानकारी दी।
अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अंतर्गत सहकारी बैंक थराली के शाखा प्रबंधक रविंद्र पंचवाल, देवाल के शाखा प्रबंधक मुकेश पाठक, सहायक विकास अधिकारी उदय सिंह राणा ने ग्रामीण क्षेत्रों में जा कर किसानों को फलों के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण प्रजातियों के पौधों का वितरण कर उद्यानीकरण एवं वनीकरण को बढ़ावा देने की अपील करते हुए कहा कि आज पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने एवं आर्थिकी को मजबूत बनाने के लिए पौधारोपण को जरूरी बताया। इन मौकों पर उन्होंने सरकार के द्वारा किसानों की आय को दुगना किए जाने, किसानों की आर्थिकी को मजबूती प्रदान करने, स्वरोजगार को बढ़ावा दिए जाने आदि के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए इन का लाभ उठाने की अपील की।