पीजी कॉलेज नागनाथ पोखरी में विश्व एड्स दिवस पर कार्यशाला आयोजित

पोखरी, 1 दिसंबर (राणा)। पीजी कॉलेज नागनाथ पोखरी में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, यूथ रेडक्रॉस सोसायटी एवं रोवर्स/रेंजर्स यूनिट के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम में सेवा इंटरनेशनल संस्था से डॉ. दीपक कुमार मुख्य वक्ता रहे, जबकि महाविद्यालय के जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. कंचन सहगल ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में विश्व एड्स दिवस विषय पर पोस्टर, प्रश्नोत्तरी एवं स्लोगन प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनके परिणाम बाद में घोषित किए जाएंगे। द्वितीय सत्र में डॉ. कंचन सहगल ने एचआईवी के इतिहास, संक्रमण दर में वृद्धि, उसके कारणों एवं रोकथाम के उपायों पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि “जानकारी ही बचाव है,” इसलिए युवाओं के लिए जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है।
मुख्य वक्ता डॉ. दीपक कुमार ने बताया कि उत्तराखण्ड में लगभग 5000 संक्रमित व्यक्ति एआरटी उपचार प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने संक्रमण से बचाव हेतु समाज में व्यापक जागरूकता की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि पिछले 20–25 वर्षों से अनेक संक्रमित व्यक्ति उनकी देखरेख में उपचार ले रहे हैं।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रीटा शर्मा ने छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने एवं नियमित रूप से महाविद्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आरती रावत ने किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. रेनू सनवाल, डॉ. अंशु सिंह, डॉ. साजिया सिद्दकी, डॉ. अंजलि रावत, डॉ. राजेश भट्ट, डॉ. प्रवीण मैठाणी, लता बर्त्वाल, दीपा आर्य, छात्रसंघ अध्यक्ष आकाश चमोला, सहित सभी प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
