गौचर नगर व्यापार मंडल: राकेश लिंगवाल पुनः अध्यक्ष, भूपेंद्र नेगी कोषाध्यक्ष चुने गए
गौचर, 15 दिसंबर (गुसाईं)। गौचर नगर व्यापार मंडल के चुनाव में सर्वसम्मति से राकेश लिंगवाल को दूसरी बार अध्यक्ष तथा भूपेंद्र नेगी को कोषाध्यक्ष चुना गया। वहीं प्रदीप चौहान को महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई।
रविवार को जिला संरक्षक विजय प्रसाद डिमरी एवं जिला महामंत्री सुनील पंवार की देखरेख में संपन्न हुए चुनाव में व्यापारियों ने सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का चयन किया। इस अवसर पर अध्यक्ष राकेश लिंगवाल ने आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि वर्तमान में व्यापार मंडल के कोष में कुल 1 लाख 60 हजार 796 रुपये जमा हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि विधायक अनिल नौटियाल के प्रयासों से वर्ष 2026 तक व्यापार मंडल को अपना भवन उपलब्ध हो जाएगा।
बैठक के दौरान अधिकांश व्यापारियों ने मजदूरी कार्यों में लगे नेपाली श्रमिकों द्वारा मनमाने ढंग से पैसे मांगे जाने पर नाराजगी जताई। इस समस्या के समाधान के लिए शीघ्र ही गौचर में कार्यरत नेपाली श्रमिकों के साथ बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर दिग्पाल गुसाईं, खुशाल सिंह असवाल, दिनेश बिष्ट, राकेश चौहान, विपुल रावत, पंकज भंडारी, किशन सिंह बिष्ट, बिरेंद्र सिंह नेगी, उम्मेद सिंह नेगी, रविन्द्र कंडारी, विनोद पाल, प्रकाश सेमवाल, दिनेश नेगी, मदन लाल टम्टा, राकेश कनवासी, प्रदीप सिंह, संदीप बिष्ट, महिताब अली, रवीन्द्र बिष्ट, विपिन सिंह, संजय रावत, योगेन्द्र सिंह, उमेश कुमार यादव, अंकित डिमरी, मोहन सिंह सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।
