उभरती स्कीइंग खिलाड़ी महक कवान की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भागीदारी की राह खुली
स्कीइंग तैयारी को मिला बड़ी संस्था का सहारा

-प्रकाश कपरुवाण, औली/ज्योतिर्मठ से –
उत्तराखंड की उभरती स्कीइंग खिलाड़ी महक कवान की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भागीदारी की राह अब लगभग साफ हो गई है। रिलायंस फाउंडेशन स्कीयर्स ने महक को विदेश में प्रशिक्षण दिलाने के लिए प्रायोजक के रूप में आगे आते हुए मंगलवार को मुंबई में एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
महक जूनियर वर्ग में अल्पाइन स्कीइंग की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी हैं। उन्होंने नेशनल विंटर गेम्स और खेलो इंडिया प्रतियोगिताओं में पांच पदक जीतकर अपने खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया है।
पिछले वर्ष महक को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इटली जाना था, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वह विदेश यात्रा नहीं कर सकीं। अब रिलायंस फाउंडेशन के प्रायोजक बनने से उनका सपना पूरा होने की दिशा में बड़ा कदम उठ गया है।
स्की माउंटेनियरिंग एसोसिएशन उत्तराखंड की पहल पर स्की एंड स्नोबोर्ड इंडिया के चेयरमैन शिवा केशवन ने महक को रिलायंस समूह से जोड़ा, जिससे महक के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण केंद्रों पर प्रशिक्षण का मार्ग प्रशस्त हुआ।
एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय भट्ट ने महक के लिए प्रायोजक तैयार कराने और सहयोग देने के लिए विंटर गेम्स एसोसिएशन जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष रऊफ ट्रम्बू, गुल मुस्तफा, आरिफ खान, हिमाचल विंटर गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष लुदर ठाकुर, विंटर गेम्स एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष हर्षमणि ब्यास, सचिव राकेश रंजन, विकेश डिमरी सहित सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
अजय भट्ट ने महक को प्रायोजक स्तर तक पहुँचाने में मार्गदर्शन देने के लिए एसोसिएशन के संरक्षक एल.एस. मेहता के प्रति भी विशेष धन्यवाद व्यक्त किया।
