उत्तराखंड में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, 25 अगस्त को सतर्कता बरतने की अपील
देहरादून, 24 अगस्त। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तराखंड में अगले दो दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 24 और 25 अगस्त को देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश के साथ गर्जन-तड़ित और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है।
राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र ने सभी जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। आपदा प्रबंधन तंत्र को हाई अलर्ट पर रखा गया है और संवेदनशील इलाकों में तैनाती बढ़ा दी गई है।
सरकार ने नागरिकों को बरसाती मौसम में गैर-जरूरी यात्रा से बचने और नदियों-नालों से दूर रहने की सलाह दी है। NH, BRO, PWD और अन्य विभागों को भूस्खलन और सड़क अवरोध की स्थिति में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधिकारियों से कहा गया है कि वे आपदा राहत संसाधनों को तैयार रखें, जबकि स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल सुविधाओं के साथ सतर्क रहने को कहा गया है। राज्य सरकार ने विद्यालयों से भी सुरक्षा को देखते हुए सतर्कता बरतने की अपील की है।
