शिक्षा/साहित्य

इंडियन नॉलेज सिस्टम एंड रिसर्च प्रोपोजल राइटिंग पर टीएमयू में होगा ओरिंटेशन सेशन

सेंटर ऑफ़ एनसिएंट इंडियन मैथेमेटिक्स के निदेशक प्रो. अनुपम जैन 31 जनवरी को बतौर मुख्य वक्ता करेंगे शिरकत

 

मुरादाबाद 28  जनवरी ( भाटिया) । तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में इंडियन नॉलेज सिस्टम एंड रिसर्च प्रोपोजल राइटिंग पर 31 जनवरी को दोपहर दो बजे से न्यू एलटी में ओरिंटेशन सेशन होगा। कार्यक्रम में सेंटर ऑफ़ एनसिएंट इंडियन मैथेमेटिक्स के निदेशक एवम् आईकेएस सेंटर फ़ॉर  जैन मैथेमेटिक्स, देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी, इदौर के डायरेक्टर प्रो. अनुपम जैन बतौर मुख्य वक्ता शिरकत करेंगे। इस मौके पर टीएमयू के वीसी प्रो. रघुवीर सिंह, रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा, डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन आदि की भी गरिमामयी मौजूदगी रहेगी।

ओरिंटेशन प्रोग्राम का उद्देश्य इंडियन नॉलेज सिस्टम की गहन जानकारी प्राप्त कराना, इंटरडिसेप्लेनरी रिसर्च को बढ़ावा देना, ट्रेडिशनल  नॉलेज सिस्टम और प्राचीन ज्ञान की वर्तमान में सार्थकता और आत्मनिर्भर भारत बनाने में इसकी भूमिका को जानना, पारंपारिक और आधुकिन विज्ञान के बीच तालमेल को बढ़ाने के संग-संग इंटर एंड ट्रांस डिसेप्लेनरी प्रोपोजल्स को बढ़ाना है। सतत पर्यावरणीय विकास, प्रकृति प्रेम, जीवन के सर्वांगीण विकास को सभी के जीवन में लाने के लिए इसके महत्व के बारे में जानना है। कार्यक्रम की कन्वीनर और डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन ने बताया, इस प्रोग्राम के बाद प्रतिभागी मार्डन साइंस के साथ ट्रेडिशनल  ज्ञान का एकीकरण कर सकेंगे। मॉडर्न साइंस के साथ ट्रेडिशनल  ज्ञान के इंटर एंड ट्रांस डिसेप्लेनरी प्रोपोजल्स को डवलप और ड्राफ्ट करने में सक्षम होंगे। कार्यक्रम में असिस्टेंट डायरेक्टर एकेडमिक्स मिस नेहा आनन्द, आईआईसी की कन्वीनर डॉ. गीतान्शु डावर, डिप्टी रजिस्ट्रार गवर्नेंश श्री बसवराज मुधोल के संग-संग यूनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेजों के प्रिंसिपल्स, एचओडीज़ और फैकल्टीज़ प्रतिभाग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!