अन्य

टीएमयू में आज से जुटेंगे जाने-माने ऑर्थोपेडिसियन्स

ख़ास बातें

  • यूपी के दो दर्जन से अधिक जाने-माने ऑर्थोपेडिसियन्स देंगे व्याख्यान
  • डॉ. धवन और डॉ. आशीष की होगी उल्लेखनीय उपस्थिति
  • यूपीओए-पीजीआईसीएल के दोनों दिनों में होंगे 13 सत्र
  • दो दिनी इस प्रोग्राम में पीजी के स्टुडेंट्स भी करेंगे केस प्रजेंट

—प्रो. श्याम सुंदर भाटिया

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ ऑर्थोपेडिक्स की ओर से दो दिनी यूपीओए-पीजीआईसीएल हो रही है। 04 दिसंबर-कल से शुरू होने वाले दो दिनी इस प्रोग्राम का शुभारम्भ टीएमयू के कुलाधिपति श्री सुरेश जैन करेंगे। स्टेट लेवल इस प्रोग्राम में यूपीओए के अध्यक्ष डॉ. संजय धवन, यूपीओए के नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार और यूपीओए के सचिव डॉ. अनूप अग्रवाल की उल्लेखनीय मौजूदगी रहेगी। यूपीओए- पीजीआईसीएल में यूपी के दो दर्जन से अधिक नामचीन ऑर्थोपेडिसियन्स अपने व्याख्यान देंगे। दो दिनी यह प्रोग्राम 13 सत्रों में होगा। ऑर्थो के ये विद्वान बोन कैंसर, बोन टीबी, नी इंजरी, कुहनी का टेढ़ापन, नर्व इंजरी, बच्चों की पैदाइशी अपंगता, कूल्हे का फ्रेक्चर, हड्डियों का ऑपरेशन, हड्डी में होने वाले इंफेक्शन जैसे सब्जेक्ट्स पर न केवल अपने अनुभव साझा करेंगे बल्कि पीजी स्टुडेंट्स के केस प्रेजेंटेशन पर अपनी महत्वपूर्ण राय भी देंगे। यूपीओए- पीजीआईसीएल की अध्यक्षता ऑर्गेनाइजिंग चेयरपर्सन एवम् मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. अजय पंत करेंगे। यूपीओए-पीजीआईसीएल के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी एवम् ऑर्थोपेडिक्स के एचओडी डॉ. अमित सर्राफ ने यह जानकारी देते हुए बताया, फर्स्ट डे टीएमयू के ऑडी में प्रातः 08 बजे मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन के संग कार्यक्रम का शुभारम्भ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!