क्षेत्रीय समाचार

उलंग्रा प्रीमियम लीग क्रिकेट 2025–26: पांडवास क्लब उलंग्रा ने जीता खिताब

-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली, 25 जनवरी। विकास खंड देवाल के अंतर्गत उलंग्रा गांव में आयोजित उलंग्रा प्रीमियम लीग क्रिकेट मैच 2025–26 का फाइनल मुकाबला पांडवास क्लब उलंग्रा ने सरकोट गांव की टीम को 7 विकेट से पराजित कर अपने नाम कर लिया। यह रोमांचक मुकाबला उलंग्रा गांव के नागपानी मैदान में खेला गया।
फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सरकोट की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 75 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पांडवास क्लब उलंग्रा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 ओवरों में 4 विकेट खोकर 76 रन बना लिए और प्रतियोगिता जीत ली।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में थराली विधायक भूपाल राम टम्टा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ देवाल ब्लॉक प्रमुख तेजपाल सिंह रावत एवं पूर्व प्रमुख डीडी कुनियाल ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विधायक भूपाल राम टम्टा ने आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में भाईचारे और खेल भावना के साथ भागीदारी होनी चाहिए। उन्होंने स्थानीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में स्थानीय प्रतिभाशाली युवक-युवतियों को अधिक अवसर देने पर जोर दिया।
ब्लॉक प्रमुख तेजपाल सिंह रावत ने प्रतियोगिता की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का सशक्त माध्यम हैं। वहीं पूर्व ब्लॉक प्रमुख डीडी कुनियाल ने विधायक से देवाल विकास खंड में जिला स्तरीय खेल मैदान के निर्माण की मांग रखी।
प्रतियोगिता में अमन गड़िया को मैन ऑफ द सीरीज तथा पंकज रावत को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
पुरस्कार वितरण समारोह में भाजपा मंडल देवाल के अध्यक्ष उमेश मिश्रा, महामंत्री नरेंद्र बागड़ी, दर्शन दानू, फल्दियागांव के प्रधान प्रेम सिंह बिष्ट, वरिष्ठ व्यवसायी खिलाप सिंह बिष्ट, प्रधान संघ अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट, किशोर घुनियाल, गंगा सुयाल, प्रताप राम, पुष्कर सिंह फर्स्वाण, पान सिंह तुलेरा, कृष्णा बिष्ट, आनंद बिष्ट, सुबोध फर्स्वाण, भूपाल सिंह परिहार, धर्मेंद्र बिष्ट सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!