Front Page

पैरामेडिकल टीएमयू क्रिकेट का नया सरताज़

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी इंटर कॉलिजिएट स्पोर्ट्स टूर्नामेंट-2023 में कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल की टीम ने मैनेजमेंट टीम को कांटे की टक्कर में  01 विकेट से हराया, पैरामेडिकल ने लीग के सभी मैचों में लहराई विजय पताका 

 

मुरादाबाद, 16 फरबरी।   तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी इंटर कॉलिजिएट स्पोर्ट्स टूर्नामेंट-2023 में पैरामेडिकल कॉलेज ने इस बार अपनी बादशाहत को कायम रखा। लीग मैंचों से लेकर फाइनल तक पैरामेडिकल कॉलेज ने सभी मैंचों में विजय पताका फहराई है। टूर्नामेंट में सर्वाधिक 118 रन मोहम्मद कैफ ने बनाए जबकि सर्वाधिक 10 विकेट गेंदबाज अमन पाशा के नाम रहे। मेडिकल कॉलेज से हुए सुपर ओवर के रोमांचक मुकाबले में भी पैरामेडिकल विजेता रहा। एग्रीकल्चर कॉलेज की टीम अंततः तीसरे स्थान पर रही। एडमिशन सेल के ज्वाइंट डायरेक्टर श्री अवनीश पवारिया ने बतौर मुख्य अतिथि विजेता टीम को ट्राफी और मेडल्स प्रदान किए। इस मौके पर विजेता टीम के वाइस प्रिंसिपल प्रो. नवनीत कुमार, स्पोर्टस कॉर्डिनेटर श्री रवि कुमार, फिजिकल एजुकेशन कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. मनु मिश्रा की उल्लेखनीय मौजूदगी रही। टीएमयू इंटर कॉलिजिएट स्पोर्ट्स टूर्नामेंट-2023 का शंखनाद 10 फरवरी को हुआ। यह टूर्नामेंट 28 फरवरी तक चलेगा।

 

 

पैरामेडिकल कॉलेज और टिमिट के मैनेजमेंट कॉलेज के बीच हुए फाइनल के रोमांचक मुकाबले में पैरामेडिकल ने 01 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। फाइनल मुकाबले में मैनेजमेंट की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में पैरामेडिकल की टीम को 118 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पैरामेडिकल की टीम ने 03 गेदें शेष रहते मुकाबले को अपने नाम कर लिया। पैरामेडिकल की ओर से बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने 21 गेदों में 02 चैकों और 02 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 32 रन बनाए। गेंदबाज अमन पाशा ने सर्वाधिक 04 विकेट झटके। मैनेजमेंट की ओर से कप्तान शाद जफर ने 16 गेदों में 06 चैकों की मदद से सर्वाधिक 31 रन बनाए। गेंदबाज अब्दुल्ला ने सर्वाधिक 04 विकेट लिए, बावजूद इसके अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। जीत की खुशी से लबरेज पैरामेडिकल के वाइस प्रिंसिपल प्रो. नवनीत कुमार और कोच श्री रवि कुमार ने टीम को हार्दिक बधाई देते हुए सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान यूनिवर्सिटी की कुल 14 टीमों ने अपनी किस्मत को अजमाया।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!