क्षेत्रीय समाचार

गुनियाला इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव में सांसद भट्ट ने दी 5 लाख की राशि 

पोखरी, 21 मई ( राणा)।  एबीएम इंटर कालेज गुनियाला का तीन दिवसीय  वार्षिकोत्सव समारोह  रंगारंग  सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रारंभ हो गया है  । वार्षिकोत्सव का उद्घाटन   मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्य  सभा सांसद महेन्द्र प्रसाद भट्ट  और कालेज के प्रधानाचार्य कुंदन नेगी ने सरस्वती की प्रतिमा के आगे  दीफ प्रज्वलित कर किया।
 इस अवसर पर  मुख्य अतिथि महेन्द्र प्रसाद भट्ट ने कहा कि शिक्षा ही जीवन की सफलता की कुंजी है ।इसलिए छात्र छात्राओं को इस प्रतिस्पर्धा के दौर मे अनुशासन, समर्पण, कठिन  परिश्रम के साथ पढाई करनी चाहिए,  तभी वे अपने लक्ष्य तक पहुच सकते हैं ।
वहीं  सांसद  महेन्द्र प्रसाद भट्ट ने  अपनी सांसद निधि से कालेज में  कक्ष निर्माण हेतू पांच लाख रुपये देने की घोषणा भी की । भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल बर्तवाल ने कहा कि विद्यालय से ही    छात्र छात्राओं  को  समाज  के अनूकूल ढलने, उठने, बैठने,  चलने और  और बोलने के तरीकों  से   संस्कारित  किया जाता  हैं।
 एडवोकेट श्रवन सती ने  छात्र छात्राओं से कहा कि गुरु का स्थान भगवान से ऊपर होता है जो हमें हमें वहां तक पहुंचने का मार्ग बताते हैं ।इस लिए  जीवन में सफलता अर्जित करने के लिए गुरुजनों के सम्मान के साथ साथ कठिन परिश्रम की आवश्यकता है ।
इससे पहले छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना वर दे वीणा  वादिनी वर दे  और मुख्य अतिथि  के स्वागत में  स्वागत गीत  मन की वीणा से गुंजित ध्वनि मगलम , नदा राजजात, सावरी सावरी ,रुम झम्मा, रमदेई का होटला सहित तमाम लोक गीतों और लोक निरयो की शानदार प्रस्तुतियां देकर सबकों मोहित कर दिया ।
 इस अवसर पर कालेज के प्रधानाचार्य कुदन नेगी, बीरेंद्र पाल सिंह भण्डारी, भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल बर्तवाल, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत,  ब्यापार मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा,डाक्टर मातबर रावत, एडवोकेट श्रवन सती, डाक्टर ताजवर कण्डारी , दिगपाल नेगी, अवधेश रावत, राज्य महिला आयोग की सदस्य वत्सला सती, जितेन्द्र सती , रमेश चौधरी, पुष्पा चौधरी, रामेश्वर त्रिपाठी, , ललित मिश्रा, अमर सिंह रावत,  सुखदेव कुमार, रामकृष्ण नेगी, नीलम रावत, सरिता रावत, संतोषी राणा,  राजेश सती,  पूजा गोदियाल,  सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, अभिभावक, अध्यापक अध्यापिकाएं और  छात्र छात्राएं मौजूद थे ।मच संचालन   मदन मोहन डिमरी ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!