पोखरी–हापला सड़क रही अवरुद्ध, यात्रियों ने खुद हटाए पत्थर और पेड़
पोखरी, 21 अगस्त (राणा)। पोखरी–हापला मोटर मार्ग पर पेट्रोल पंप से आगे मंगलवार दोपहर करीब एक बजे चट्टान से पत्थर व मलबा गिरने और पेड़ टूटकर गिरने से सड़क बाधित हो गई। इस कारण मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यात्री घंटों परेशान रहे।
लोक निर्माण विभाग की जेसीबी मशीन समय पर मौके पर नहीं पहुंच सकी। ऐसे में वाहन चालकों और सवारियों ने खुद मोर्चा संभाला और मिलकर पेड़ व पत्थरों को हटाया। यात्रियों के प्रयासों से जेसीबी मशीन पहुंचने से पहले ही सड़क यातायात के लिए खोल दी गई।
वाहन चालक किशन करासी, सज्जन रडवाल, प्रदीप सिंह राणा , मनोज भण्डारी, शंकर नेगी , रज्जू रावत सहित तमाम वाहन चालकों और सवारियों ने अवरुद्ध सड़क को खोलने में सहयोग प्रदान किया
