योग दिवस पर पालिकाध्यक्ष को भेंट किये पतंजलि प्रोडक्ट
गौचर, 21 जून (गुसाईं) । अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पतंजलि की बहनों ने पालिकाध्यक्ष संदीप नेगी को पतंजलि के उत्पाद भेंटकर योग बढ़ावा देने का आग्रह किया।
शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पतंजलि की सदस्य पुष्पा कनवासी, मुन्नी बिष्ट, हेमलता कनवासी, सुसीला बिष्ट,सन्नू नेगी आदि ने पालिकाध्यक्ष संदीप नेगी को पतंजलि के उत्पाद भेंटकर योग को बढ़ावा देने कख आग्रह किया। इससे पूर्व उन्होंने पालिका कर्मचारियों के साथ गौचर में योग की कार्यशाला आयोजित कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया।
इस अवसर पर सभासद वंदना राणा, पूनम रावत, ममता देवी, विनोद कनवासी,, कांग्रेस के नगर अध्यक्ष जगदीश कनवासी के अलावा 66 आर सी के कमान अधिकारी मनोहर कुमार, के साथ ही एस डी आर एफ के जवानों,डाइट के कर्मचारियों आदि ने बढ़ी संख्या में भाग लिया।