Front Pageसुरक्षा

देवभूमि मेगा पूर्व सैनिक रैली” में गूँजा देशभक्ति का स्वर – राज्यपाल व CDS ने पूर्व सैनिकों के योगदान को किया नमन

The "Devbhoomi Mega Veterans Rally" was organized with great enthusiasm and patriotic
fervor on 11 October 2025 at Jaswant Singh Ground, Garhi Cantt, Dehradun, under the aegis
of Headquarters Uttarakhand Sub Area.

देहरादून, 11 अक्टूबर। मुख्यालय उत्तराखंड सब एरिया के तत्वावधान में शनिवार को जसवंत सिंह ग्राउंड, गढ़ी कैंट, देहरादून में “देवभूमि मेगा पूर्व सैनिक रैली” का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम में देशभक्ति और गर्व का अद्भुत माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर उत्तराखंड के माननीय राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त), पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम, वीएसएम तथा चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान, पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम, एसएम, वीएसएम सहित अनेक गणमान्य अतिथि, वरिष्ठ सैन्य अधिकारी और पाँच हजार से अधिक पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

राज्यपाल ने अपने संबोधन में पूर्व सैनिकों को “राष्ट्रीय संपत्ति” बताते हुए उनके योगदान को नमन किया। उन्होंने हाल ही में धराली में आई भीषण आपदा पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि राज्य सरकार प्रभावित परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। उन्होंने 14 राजपुताना राइफल्स के उन वीर जवानों को याद किया जिन्होंने आपदा के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया। राज्यपाल ने भारतीय सेना के अदम्य साहस और अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि हमारे जवान कठिन परिस्थितियों में भी अटूट मनोबल और दृढ़संकल्प का परिचय देते हैं। उन्होंने सेना और राज्य प्रशासन के संयुक्त प्रयासों की भी प्रशंसा की, जिनकी बदौलत प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से सामान्य स्थिति बहाल हो सकी।

राज्यपाल ने केंद्र सरकार की नीतियों और नेतृत्व क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि आने वाले समय में उत्तराखंड एक और अधिक सक्षम, सशक्त और आपदा-प्रबंधन में अग्रणी राज्य बनकर उभरेगा। उन्होंने प्रदेश के सैनिकों, नौसैनिकों और वायुसैनिकों के साहस, देशभक्ति और समर्पण को सलाम किया तथा शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर राज्यपाल ने “वॉर वूंडेड फाउंडेशन” के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल असित मिस्त्री (सेवानिवृत्त), ब्रिगेडियर हरचरण सिंह (सेवानिवृत्त) और उनकी टीम की सराहना करते हुए चौदह दिव्यांग पूर्व सैनिकों को मोटराइज्ड स्कूटर प्रदान किए। उन्होंने 20 वीर नारियों को भी सम्मानित किया और उनके परिवारों के बलिदान के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही, “वेटरन्स अचीवर्स अवार्ड” प्राप्त करने वाले पूर्व सैनिकों को बधाई दी और समाज तथा राष्ट्र निर्माण में उनके सतत योगदान की अपेक्षा जताई। उन्होंने पूर्व सैनिकों से “विकसित भारत” के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

राज्यपाल ने सेंट्रल कमांड, उत्तर भारत एरिया और उत्तराखंड सब एरिया द्वारा पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए किए जा रहे निरंतर प्रयासों — विशेषकर हाल ही में आयोजित आई और डेंटल कैंप — की भी सराहना की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनरल अनिल चौहान, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) ने कहा कि उत्तराखंड “वीरों की भूमि” है, जिसने हर युद्ध और संकट में देश की प्रतिष्ठा बढ़ाई है। उन्होंने पूर्व सैनिकों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि वे राष्ट्र की सीमाओं के सच्चे प्रहरी हैं। जनरल चौहान ने कहा कि भारतीय सशस्त्र सेनाएँ तेजी से आधुनिक तकनीक और नई युद्ध प्रणाली की ओर अग्रसर हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि भारत एक शांतिप्रिय राष्ट्र है, परंतु अपनी संप्रभुता पर किसी भी प्रकार के खतरे को कभी स्वीकार नहीं करेगा।

CDS ने बताया कि देहरादून मिलिट्री स्टेशन में जल्द ही “इंटीग्रेटेड वेटरन्स वेलनेस एंड सेवा केंद्र” स्थापित किया जाएगा। यह पूर्ण रूप से तकनीक आधारित केंद्र होगा, जो पूर्व सैनिकों की सुविधा और कल्याण के लिए समर्पित रहेगा। उन्होंने भरोसा जताया कि मुख्यालय उत्तराखंड सब एरिया इस परियोजना को समयबद्ध रूप से पूर्ण करेगा।

कार्यक्रम में सैनिक कल्याण मंत्री श्री गणेश जोशी, ले. जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता (जीओसी-इन-सी, सेंट्रल कमांड), ले. जनरल डी.जी. मिश्रा (जीओसी, उत्तर भारत एरिया), तथा मेजर जनरल एम.पी.एस. गिल (जीओसी, उत्तराखंड सब एरिया) सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

रैली में 21 कंपनियों द्वारा जॉब फेयर का आयोजन किया गया, साथ ही बैंकिंग सेवाएँ, राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देने वाले स्टॉल और नि:शुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाए गए। कार्यक्रम के अंत में राज्यपाल और CDS ने पूर्व सैनिकों तथा वीर नारियों से भेंट कर उन्हें केंद्र और राज्य सरकार की ओर से निरंतर समर्थन और सेवा के आश्वासन का संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!