ऑपरेशन मर्यादा के तहत 15 हुड़दंगियों पर की पौड़ी पुलिस ने कड़ी कार्यवाही
अवैध शराब की तस्करी करने व दुकान में शराब पिलाने पर दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
पौड़ी, 13 मई (शिवाली)। कोतवाली पौड़ी व लक्ष्मणझूला पुलिस द्वारा गत दिवस अपने-अपने थाना क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए अवैध शराब की तस्करी करने तथा होटल, ढाबों व दुकानों में अवैध रुप से शराब बेचने और पिलाने वालों के साथ ही धार्मिक व पर्यटक स्थलों पर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
कोतवाली पौड़ी पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान ग्राम-बूंगा पट्टी बाली कंडारस्यू ब्लॉक पाबों निवासी केदार सिंह को 14 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा पौड़ी गांव निवासी अर्जुन सागर को अपनी दुकान में लोगों को बैठाकर अवैध तरीके से शराब परोसने पर गिरफ्तार किया गया।
कोतवाली लक्ष्मणझूला पुलिस टीम द्वारा लक्ष्मझूला में गंगा नदी के किनारे नशे का सेवन कर हुड़दंग करने वाले 15 व्यक्तियों के खिलाफ उत्तराखण्ड़ पुलिस अधिनियम एक्ट के तहत कार्यवाही कर मर्यादा में रहने की हिदायत दी गई।
राजेन्द्र शिवाली पत्रकार