प्रादेशिक प्रतियोगिताओं में पौड़ी पुलिस ने 3 स्वर्ण व 1 रजत पदक जीतकर किया शानदार प्रदर्शन
– वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने विजेताओं को दी बधाई
कोटद्वार, 8 जून (शिवाली)। देहरादून में आयोजित दो दिवसीय 23वीं प्रादेशिक अंतर जनपदीय वाहिनी पुलिस जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता- जूडो, वुशू, ताईक्वाडों, कराटे, पेंचक, सिलाट आदि पुरुष व महिला वर्ग की प्रतियोगिताओं में जनपद पौड़ी गढ़वाल से टीम प्रभारी महिला अपर उपनिरीक्षक मनाली राठी के नेतृत्व में पौड़ी पुलिस द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया।
प्रतियोगिता में महिला अपर उपनिरीक्षक मनाली राठी द्वारा ताइक्वांडो एवं पंचकास्लॉस्ट में 1-1 स्वर्ण, मुख्य आरक्षी लवीश कुमार द्वारा वुशु में 1 गोल्ड व मुख्य आरक्षी निपुण जैन द्वारा जूडो में रजत पदक जीतकर उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा पदक विजेताओं को पदक जीतने पर हार्दिक बधाईयां दी गईं और भविष्य के लिए भी राष्ट्रीय स्तर पर अच्छे प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की गई।